अन्य ख़बरे

Business Idea : जॉब से तंग आकर महिला ने छोड़ी नौकरी, शुरू किया बिजनेस सालभर में ही कमाने लगी 68 लाख रुपये!

Paliwalwani
Business Idea : जॉब से तंग आकर महिला ने छोड़ी नौकरी, शुरू किया बिजनेस सालभर में ही कमाने लगी 68 लाख रुपये!
Business Idea : जॉब से तंग आकर महिला ने छोड़ी नौकरी, शुरू किया बिजनेस सालभर में ही कमाने लगी 68 लाख रुपये!

एक महिला ने अपनी नौकरी से तंग आकर इसे छोड़ दिया। फिर उसने खुद का बिजनेस शुरू किया और उसके बाद उसे रोकना नामुमकिन हो गया। मकैयला नाम की महिला जो की अमेरिका की रहने वाली हैं  उनका टिकटॉक अकाउंट makemoneywmak  काफी फेमस है। करीब 1 साल पहले उन्होंने एक टिकटॉक वीडियो में अपने फैंस से ये वादा किया था कि वो कभी भी 9-5 की नौकरी नहीं करेंगी। अपनी नौकरी छोड़ने के बाद उन्होंने नौकरी के पहले ही साल में ई-कॉमर्स कंपनी की शुरुआत की और लाखों रुपये कमा लिए।

लोगों ने उनसे हमेशा कहा कि उन्हें एक कायदे की जॉब ढूंढ लेनी चाहिए मगर उन्होंने किसी की बात नहीं सुनी और अपना पहला ऑनलाइन बिजनेस शुरू कर दिया। एक वीडियो में उन्होंने दिखाया कि उनके बैंक अकाउंट में एक साल में 68 लाख रुपये से ज्यादा थे। ये रकम काफी तेजी से बढ़ी भी है। इन रुपयों की बदौलत उन्होंने अपना नया घर खरीदा और कुछ महीने पहले ही उन्होंने रेंज रोवर खरीदा। अब वो कई शानदार जगहों पर घूमने भी जाती हैं और महंगे रेस्टोरेंट में खाना खाती हैं।

मकैयला अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हमेशा ये कहती हैं कि लोगों को बड़ा सोचना चाहिए और इस ख्याल को त्याग देना चाहिए कि जो गरीबी में पैदा हुआ है वो कभी अमीर नहीं बन सकता। उन्होंने अपने वीडियोज में बताया कि उनका ड्रॉप शिपिंग नाम का ऑनलाइन रीटेल बिजनेस है।  एक तरह से एमेजॉन की ही तरह का है। सेलर अपने कस्टमर से ऑर्डर तो ले लेता है मगर उसे कस्टमर तक पहुंचाने का काम मकैयला का है। वो अपनी साइट पर सप्लायर के प्रोडक्ट्स को बेचती हैं। इस तरह उन्होंने सामान ना ही खरीदना पड़ता है और ना ही अपने पास स्टॉक में रखान पड़ता है।  उनकी साइट पर सेलर सामान बेचते हैं और कस्टमर वहीं से खरीद सकते हैं।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News