अन्य ख़बरे

इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने के पहले जान लीजिए कितना पड़ेगा 3 साल का खर्च, पेट्रोल से ज्यादा या कम?

Paliwalwani
इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने के पहले जान लीजिए कितना पड़ेगा 3 साल का खर्च, पेट्रोल से ज्यादा या कम?
इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने के पहले जान लीजिए कितना पड़ेगा 3 साल का खर्च, पेट्रोल से ज्यादा या कम?

पेट्रोल और डीजल की बढती कीमतों की वजह से लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल अपना रहे है| कम खर्च में ज्यादा चलने पर लोगो को यह बहोत फायदा पंहुचा रहे है, लेकिन इसमें भी लागत की दिक्कत सामने आती दिखाई पड़ रही है| कई लोगो के मन में सवाल उठ रहे है की, इलेक्ट्रिक स्कूटर को 3 या 5 साल चलाने पर पेट्रोल स्कूटर के मुकाबले कितना फायदा मिलेगा? आज हम आपको बताते है|

इलेक्ट्रिक स्कूटर की मैन्युफैक्चरिंग कंपनी Ather Energy ने पेट्रोल और इलेक्ट्रिक स्कूटर की कम्पेरीजन करी है| इसमें कंपनी ने प्रति किलोमीटर लागत की जानकारी दी है| कंपनी ने अपने दोनों मॉडल 450 Plus और 450X के साथ एक सामान्य पेट्रोल इंजन वाली स्कूटर की कम्पेरिजन करी है| तो आईये जानते है डिटेल में|

सामान्य पेट्रोल स्कूटर की लागत

सामान्य पेट्रोल स्कूटर की औसतन कीमत 1.07 लाख रुपये के करीब होती है| इसमें कंपनी ने 125cc स्कूटर की बात करी है| पेट्रोल स्कूटर को 3 साल चलाने का खर्च 74 हजार रुपये के आसपास का होता है, जिसकी वजह से 3 साल तक ओनरशिप का का खर्च 1,82 हजार रूपए जितना होता है| कंपनी का कहना है की 3 साल के लिए प्रति किलोमीटर पेट्रोल पर 3.83 रुपये का खर्च आता है, जबकि 5 साल के लिए यह खर्च बढ़कर 3.93 रुपये प्रति किलोमीटर का हो जाता है|

Ather Energy 450 Plus की 3 और 5 साल की लागत

Ather Energy 450 Plus की कीमत 1.27 हजार रुपये है, इसको 3 साल तक गुमाने का खर्च 26 हजार रुपये का आता है| 3 साल ओनरशिप की वेल्यु 1.59 लाख रुपये के आसपास निकलती है| जिसका मतलब यह होता है की प्रति किलोमीटर यह स्कूटर चलाने पर आपको 1.37 रुपये का खर्च आएगा, वही अगर हम 5 साल की बात करे तो यह खर्च 1.51 रुपये प्रति किलोमीटर रक् चला जाता है|

Ather Energy 450X की लागत जाने

Ather Energy 450X की कीमत 1.46 लाख रुपये है, जिसको 3 साल तक चलाने का खर्चा करीब 26 हजार रुपये जितना होता है| इसका मतलब 3 साल ओनरशिप का खर्च 1.78 हजार रुपये जितना होता है| 3 साल तक प्रति किलोमीटर यह स्कूटर का खर्च 1.35 रुपये जितना होता है| अगर हम 5 साल की बात करे तो, इसकी 5 साल की ओनरशिप खर्च 1.94 हजार रुपये होता है, और प्रति किलोमीटर यह स्कूटर 1.48 रुपये के खर्चे पर चलता है|

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News