अन्य ख़बरे

12 वीं की एक और छात्रा ने की आत्महत्या : CM ने स्कूलों से अपील

Paliwalwani
12 वीं की एक और छात्रा ने की आत्महत्या : CM ने स्कूलों से अपील
12 वीं की एक और छात्रा ने की आत्महत्या : CM ने स्कूलों से अपील

Tamil Nadu : तमिलनाडु के कुड्डालोर में बारहवीं कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा (Student) का उसी के घर पर शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है. बता दें कि इस महीने में तमिलनाडु में ये इस प्रकार की तीसरी घटना है. बहरहाल, पुलिस ने इस मामले में संदिग्ध मौत का मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है.

पुलिस की शुरूआती जांच में ये एक आत्महत्या का मामला लग रहा है. पुलिस ने बताया कि अभी तक जो जानकारी निकलकर सामने आ रही है उसमें बताया जा रहा है कि छात्रा ने घरेलू मुद्दों के कारण अपने घर पर आत्महत्या की है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. 

जिसके बाद छात्रा के परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार करने का बंदोबस्त किया लेकिन पुलिस ने वहां पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. छात्रा की मां ने बताया कि उनकी बेटी बहुत होशियार थी लेकिन बीते कुछ दिनों से वह बहुत दबाव में थी. जिसके कारण वह अपनी पढ़ाई पर ध्यान नहीं लगा पा रही थी. पुलिस इस मामले की जांच में जुट चुकी है. तमिलनाडु में स्कूल के छात्रों द्वारा आत्महत्या की घटनाओं के कारण उनके माता-पिता दहशत में हैं. 

वृद्धाचलम में बारहवीं कक्षा की एक छात्रा ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जब मृतक लड़की के माता-पिता ने उसका अंतिम संस्कार करने की कोशिश की, तो पुलिस ने तुरंत छात्रा के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. 

CM स्टालिन ने स्कूलों को दी नसीहत

तमिलनाडु में छात्रों की आत्महत्या के बढ़ते मामलों पर मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने चिंता व्यक्त की है. उन्होंने राज्य में छात्रों की आत्महत्या के बढ़ते मामलों को लेकर कहा कि विद्यालयों और एजुकेशन इंस्टीट्यूट को शिक्षा को एक सेवा के तौर पर देखना चाहिए ना कि व्यापार की तरह. उन्होंने कहा छात्रों को हर हालात का सामना करने के लिए तैयार करना चाहिए. छात्रों के दिमाग में आत्महत्या के ख्याल आने की बजाय उनके लक्ष्यों को पूरा करने के बारे में सोचना चाहिए.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News