अन्य ख़बरे
Andaman Tour Package: IRCTC दे रहा बेहद कम बजट में अंडमान घूमने का मौका,ये सुविधायें मिलेगी बिल्कुल मुफ़्त
PushplataIRCTC Andaman Tour Package: सितंबर महीने में कही घूमने का प्लान कर रहे हैं तो अंडमान से खूबसूरत जगह कोई नहीं हो सकती है। बीच डेस्टिनेशन में इस जगह का कोई जवाब नहीं है। अगर आप भी एस जगह की खूबसूरती को करीब से एक्सप्लोर करना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी आपको बजट में इस जगह को घूमने का मौका दे रहा है।
टूर पैकेज की मुख्य बातें
पैकेज का नाम- Alluring Andaman Ex Kochi
डेस्टिनेशन कवर- हैवलॉक, नील, पोर्टब्लेयर
टूर की अवधि- 5 रात और 6 दिन
मील प्लान- ब्रेकफास्ट और डिनर
ट्रैवल मोड- फ्लाइट
प्रस्थान की तारीख- 25 सितंबर 2024
इस तरह से करें बुकिंग?
IRCTC के अन्य टूर पैकेज की तरह इस पैकेज को भी आसानी से आप बुक कर सकते है। बुकिंग के लिए आप नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 16 के तरफ स्थित टूरिस्ट सेंटर में जाकर भी कर सकते है।
इसके अलावे इसकी बुकिंग सीधे IRCTC के ऑफिसियल वेबसाइट से भी कर सकते है। आपको बता दें कि आप इस टूर पैकेज का लुत्फ कोच्चि एयरपोर्ट से ले सकते हैं। कोच्चि एयरपोर्ट से अंडमान आने-जाने दोनों की सुविधा मिलेगी। ज्यादा जानकारी के लिए आप आईआरसीटीसी के ऑफिसियल वेबसाईट पर जाकर देख सकते हैं।
IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया
IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया अलग-अलग है।
अकेले यात्रा का किराया
अगर आप इस टूर पैकेज में अकेले यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 64,420 रुपये मिलेगा।
दो लोगों के साथ यात्रा का किराया
वहीं, अगर आप इस टूर पैकेज में दो लोगों के साथ यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 51,350 रुपये मिलेगा।
तीन लोगों के साथ किराया
टूर पैकेज में तीन लोगों के साथ यात्रा पर आपको प्रति व्यक्ति किराया 50,900 रुपये मिलेगा।
बच्चों का लगेगा अलग किराया
5 से 11 साल के बच्चों के साथ टूर पैकेज में यात्रा पर आपको प्रति व्यक्ति किराया 46,250 रुपये मिलेगा। वहीं, 2 से 4 साल के बच्चों के साथ टूर पैकेज में यात्रा पर आपको प्रति व्यक्ति किराया 42,850 रुपये मिलेगा।
पैकेज की अतिरिक्त सुविधायें
इस टूर पैकेज में टूरिस्ट कंफर्ट क्लास में यात्रा करेंगे। वहीं यात्रियों को हर टूरिस्ट स्पॉट पर ले जाने के लिए एसी बस की भी सुविधा और रुकने के लिए एसी होटल भी मिलेंगे।
अंडमान की खूबसूरती के बारे में
बेहद सुंदर पर्यटन स्थल है। यह द्वीप अपने प्राकृतिक सौंदर्य के लिए जाना जाता है। यहां के साफ-सुथरे वातावरण, हरियाली व समुद्री तटों की वजह से सैलानी इस ओर खिंचे चले आते हैं। इस द्वीप को प्रकृति प्रेमियों का स्वर्ग और गार्डन ऑफ ईडन कहा जाता है। दुनिया भर के पर्यटक अंडमान में आकर अपनी छुट्टियां एन्जॉय करते हैं. ऐसे में अगर आप भी अंडमान निकोबार द्वीप समूह (Andaman and Nicobar Islands) में घूमना चाहते हैं तो के इस बेहद सस्ते बजट में अपना ट्रिप प्लान कर सकते हैं।