अन्य ख़बरे

अमेरिका के बैंकिंग संकट ने सोने को लगाए पंख ,भाव में अचानक आयी भारी तेजी, चांदी में भी आया उछाल

Pushplata
अमेरिका के बैंकिंग संकट ने सोने को लगाए पंख ,भाव में अचानक आयी भारी तेजी, चांदी में भी आया उछाल
अमेरिका के बैंकिंग संकट ने सोने को लगाए पंख ,भाव में अचानक आयी भारी तेजी, चांदी में भी आया उछाल

सोने की कीमतों में अचानक भारी तेजी देखने को मिल रही है। सिलिकॉन वैली बैंक और उसके बाद सिग्नेचर बैंक के बंद होने का सीधा असर सोने की कीमतों पर देखने को मिला है। सोने की कीमतों में लगातार तीसरे कारोबारी दिन सोमवार को सेफ हैवन अपील बनी हुई है। जब भी दुनिया में अनिश्चितता आती है, शेयर मार्केट गिरने लगते हैं, आर्थिक संकट की स्थिति होती है या भू-राजनीतिक तनाव होता है, तो सोना सेफ हैवन एसेट के रूप में उभरता है। सिलिकॉन वैली बैंक और सिग्नेचर बैंक के डूबने के बाद अमेरिका में बैंकिंग संकट के काले बादल मंडरा रहे हैं। यही कारण हैं कि निवेशकों का रुख सोने की तरफ हो गया है। घरेलू स्तर पर भी सोने की कीमतों में तेजी देखी जा रही है।

बढ़ गए सोने के भाव

घरेलू वायदा बाजार में सोने की कीमतों में उछाल देखने को मिला है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर 5 अप्रैल 2023 की डिलीवरी वाला सोना सोमवार शाम 1.19 फीसदी या 668 रुपये के उछाल के साथ 56,818 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखा। वैश्विक स्तर पर भी सोने की कीमतों में उछाल दिखा है।

चांदी में भी आई तेजी

सोने के साथ ही चांदी की भी घरेलू वायदा कीमतों में उछाल देखने को मिला है। एमसीएक्स पर 5 मई 2023 की डिलीवरी वाली चांदी सोमवार शाम 1.56 फीसदी या 979 रुपये की बढ़त के सात 63869 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती दिखी। वैश्विक स्तर पर भी चांदी की कीमतों में उछाल देखने को मिला है।

सोने के वैश्विक भाव में भारी तेजी

वैश्विक बाजार में सोने की कीमतों में भारी उछाल देखने को मिला है। ब्लूमबर्ग के अनुसार कॉमेक्स पर सोने का वायदा भाव सोमवार दोपहर 1.18 फीसदी या 22 रुपये की बढ़त के साथ 1,889.20 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करती दिखा। वहीं, हाजिर भाव 0.81 फीसदी या 15.04 डॉलर की बढ़त के साथ 1883.30 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।

 

 

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News