अन्य ख़बरे

भारत के 7 ऐसे प्रसिद्ध फूड स्पॉट, जहां एक बार खा लिया तो बार-बार खाने को मन करेगा

Paliwalwani
भारत के 7 ऐसे प्रसिद्ध फूड स्पॉट, जहां एक बार खा लिया तो बार-बार खाने को मन करेगा
भारत के 7 ऐसे प्रसिद्ध फूड स्पॉट, जहां एक बार खा लिया तो बार-बार खाने को मन करेगा

हमारे देश का रहन-सहन, संस्कृति-सभ्यता और खान-पान विश्व भर के लोगों के बीच बेहद प्रसिद्ध है। हमारे देश की पहचान विश्व के कई देशों में अलग है। यहां हर वर्ष हजारों की संख्या में टूरिस्ट घूमने आते हैं और यहां के खाने के आनन्द लेते हैं। अगर आप घूमने-फिरने तथा खाने-पीने के शौकीन हैं तो हमारे देश अवश्य आएं। यहां आपको कुछ ऐसी चीजें खाने को मिलेंगी जिसका स्वाद आपके मुंह में हमेशा पानी ला देगा।

अगर आप हमारे देश के ही निवासी हैं और ये नहीं जानते हैं कि यहां के फूड क्या है और ये प्रसिद्ध फूड मार्किट कहां है? जो लोगों को बहुत पसंद आता है जिस कारण उन स्थानों पर हमेशा भीड़ लगी रहती है तो हमारे इस लेख से जुड़े रहें। इस लेख में हम आपको ये बताएंगे कि हमारे देश के प्रसिद्ध 7 फूड स्पॉट कहां हैं और इसकी क्या विशेषता है जो ये लोगों को खूब पसंद आता है।

  1. जोधपुर का घन्टाघर मार्केट

हमारे देश में स्थित जोधपुर को लोग “ब्लू सिटी” भी कहते हैं। ये शहर अपने पहनावे-ओढ़ावे तथा संस्कृति और खाने को लेकर काफी फेमस है। अगर आप यहां आएं तो यहां के घन्टाघर मार्केट अवश्य जाएं क्योंकि यहां आपको एक ऐसी चीज खाने को मिलेगी जो आपको बहुत पसंद आएगी। इस बाजार की सबसे खास बात ये है कि यहां का खाना यानी प्याज की पकौड़ी लोगों को बहुत पसंद है जिस कारण ये घन्टाघर लोगों के बीच काफी प्रसिद्ध है।

  1. वड़ोदरा का रात्रि मार्केट

वडोदरा का रात्रि अपने खाने के लिए काफी फेमस है। अगर आप यहां जाए तो यहां के कुल्फी तथा बिरयानी टेस्ट अवश्य लें। इस रात्रि मार्केट में तरह-तरह के डिश के आनन्द उठा सकते हैं जो बेहद स्वादिष्ट होने के साथ मन को तृप्त भी करेगा।

  1. इंदौर का सराफा मार्केट

इंदौर के सराफा मार्केट बेहद है। अगर आप यहां रात के 10:00 बजे से पहले आते हैं तो आपको यहां आभूषणों के सॉप खुले हुए दिखेंगे परंतु अगर आप रात के 10:00 बजे के बाद यहां आते हैं तो यहां आपको खाने की दुकानें दिखाई देंगी। यहां लोगों की भीड़ हमेशा लगी रहती है। खाने में आप यहां भुट्टे का किस, नॉर्थ इंडियन चार्ट तथा इंदौरी लोकल फूड का लुफ्त उठा सकते हैं। 

  1. मुंबई का मोहम्मद अली रोड

अगर आपको खाने में नॉन वेज पसन्द है तो आप मुंबई के मोहम्मद अली रोड चले जाएं। यहां आप मटन कीमा रोल, किम समोसा तथा नली निहारी के स्वाद का आनंद ले सकते हैं। इसके अतिरिक्त आपको यहां मीठे में जलेबी, अफलातून मिठाई तथा बुरहानपुरी भी खाने को मिलेगी।

  1. अहमदाबाद का मानेक चौक मार्केट

अहमदाबाद का मानेक चौक मार्केट इंदौर के सराफा मार्केट के जैसा ही है। यहां आपको रात्रि 10:00 बजे से पूर्व ज्वेलरी की दुकानें खुली मिलेंगी और वह रात्रि 10:00 बजे के बाद खाने की दुकान। यहां आप रबड़ी कुल्फी, ग्वालियर डोसा तथा मीठा पान का आनंद उठा सकते हैं। 

  1. कोलकाता का तिरेती मार्केट

कोलकाता का तिरेती मार्केट चाइनीज फूड के लिए काफी है। जानकारी के अनुसार वर्ष 1950 में आए तो उन्होंने कम्युनिटी का निर्माण किया। तब से यह मार्केट काफी फेमस हो गया। यह मार्केट कुछ घंटों के लिए खुलता है इसीलिए आप यहां सुबह के दौरान जाकर अपने मनपसंद चाइनीज डिस को यहां से खरीद सकते हैं। यहां आपको चाइनीस डिश में स्टिकी राइस, मोमो फिश तथा फिश बॉल शुप मिलेंगे।

  1. लखनऊ का चौक मार्केट

वैसे तो ये मार्केट पुराना है लेकिन आज भी ये बहुत फेमस है। यहां आप मुगलाई खाने तथा स्वादिष्ट अवधी की बहुत सी शॉप मिलेंगी। खाने में आपको यहां टोकरी चाट, शाही टुकड़ा, बिरयानी, शीरमाल तथा शवरमा आदि डिश मिलेंगे। ये डिश नॉन वेज तो है लेकिन बेहद स्वादिष्ट हैं जिस कारण यहां हमेशा लोग लाइन में खड़े रहते हैं।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News