अन्य ख़बरे

वेष्णो देवी जा रहे 7 श्रद्धालुओं की मौत, 19 घायल : छह माह की बच्ची समेत पति-पत्नी ने तोड़ा दम

paliwalwani
वेष्णो देवी जा रहे 7 श्रद्धालुओं की मौत, 19 घायल : छह माह की बच्ची समेत पति-पत्नी ने तोड़ा दम
वेष्णो देवी जा रहे 7 श्रद्धालुओं की मौत, 19 घायल : छह माह की बच्ची समेत पति-पत्नी ने तोड़ा दम

अंबाला. हरियाणा के अंबाला में शुक्रवार को बड़ा हादसा हुआ है. यहां पर श्रद्धालुओं से भरी टेंपो ट्रेवलर हादसे का शिकार हो गई है. हादसे में 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है. वहीं, 19 के करीब श्रद्धालुओं के घायल होने की सूचना है. फिलहाल, अंबाला पुलिस हादसे की जांच कर रही है. गाड़ी में कुल 26 लोग सवार थे.

छह माह की बच्ची समेत पति-पत्नी ने तोड़ा दम 

सोनीपत के जखोली निवासी विनोद (52) की मौत, यूपी के बुलंदशहर ककौड़ के मनोज(42) और गुड्डी, यूपी के हसनपुर के बुजुर्ग महेर चंद, यूपी के ककौड़ निवासी सतबीर(46), दीप्ति (छह माह) की मौत हो गई है. अभी कुछ घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है. 

जानकारी के अनुसार, यूपी के श्रद्धालुओं से भरी ये ट्रेवलर आगे चल रहे ट्राले से जा भिड़ी थी.  अंबाला के एनडीआई प्लाजा मोहड़ा के पास जीटी रोड पर यह घटना हुई है. बताया जा रहा है कि यूपी के बुलंदशहर के श्रद्धालु  माता वैष्णो देवी मंदिर जा रहे थे. इस दौरान यहां पर एक आगे चल रहे ट्राले ने अचानक ब्रेक लगाई और फिर पीछे से आ रही ट्रेवलर ट्रक से भिड़ गई और उसके परखच्चे उड़ गए. घटना के बाद लोगों ने घायलों को बाहर निकाला और पुलिस भी मौके पर पंहुची.

अल सुबह तीन बजे के करीब यह हादसा : हादसे में अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें एक बच्चा भी शामिल है. बताया जा रहा है कि 19 लोग घायल भी हैं. घायलों को यात्रियों को नजदीकी आदेश हॉस्पिटल और अन्य को अंबाला छावनी के सिविल हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया. अंबाला पुलिस घटना की जांच कर रही है. अल सुबह तीन बजे के करीब यह हादसा पेश आया है.

ये हैं, जिनकी हुई मौत : बताया जा रहा है कि 23 मई 2024 की शाम को ये परिवार वैष्णो देवी के लिए रवाना हुआ था. टेंपों सवार सभी एक ही परिवार के सदस्य थे. मृतकों में एक बच्ची भी शामिल है. हादसे में हरियाणा के सोनीपत के जखोली निवासी विनोद (52) की मौत  हो गई है. इसके अलावा, उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर ककौड़ के मनोज(42) और गुड्डी, हसनपुर के बुजुर्ग महेर चंद, ककौड़ निवासी सतबीर(46), 6 माह की बच्ची दीप्ति की भी जान चली गई है. कुछ घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है.

अनिल विज ने अस्पताल पहुंचकर जाना घायलों का हाल

हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने जीटी रोड पर भीषण सड़क हादसे में मृतकों के परिजनों और घायलों का सिविल और आदेश हस्पताल में पहुंच हालचाल जाना और हर संभव मदद देने का भरोसा दिया, उन्होंने घटना को लेकर मुख्यमंत्री से बात और घायलों एवं परिजनों को सहायता उपलब्ध कराने का आह्वान किया.

सड़क हादसा अत्यंत पीड़ादायक- पीएम मोदी

हरियाणा के अंबाला में हुआ सड़क हादसा अत्यंत पीड़ादायक है. इस दुर्घटना में जिन्होंने अपनों को खोया है, उन शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है.

यह हुए घायल 

हादसे में घायलों की पहचान बुलंदशहर निवासी 50 वर्षीय राजिंद्र, 37 वर्षीय कविता, 15 वर्षीय वंश, 20 वर्षीय सुमित, सोनीपत के जखोली निवासी 40 सरोज, दिल्ली के मगुलपुरी निवासी 15 वर्षीय नवीन, 50 वर्षीय लालता प्रसाद, मुगलपुरी निवासी 42 वर्षीय अनुराधा, बुलंदशहर के टकोर निवासी 23 वर्षीय शिवानी, बेटा 4 वर्षीय आदर्श, यूपी में धनकौर के पास जमालपुर निवासी राधिका, धीरज घायल के रूप में हुई.     

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News