अन्य ख़बरे

तेलंगाना में चुनाव से पहले कांग्रेस के 6 बड़े वादे-महिलाओं का हर महीने 2500 रुपए

Paliwalwani
तेलंगाना में चुनाव से पहले कांग्रेस के 6 बड़े वादे-महिलाओं का हर महीने 2500 रुपए
तेलंगाना में चुनाव से पहले कांग्रेस के 6 बड़े वादे-महिलाओं का हर महीने 2500 रुपए

तेलंगाना :

  • आगामी विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी ने चुनावी बिगुल फूंक दिया है। हैदराबाद में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक के बाद एक जनसभा में कांग्रेस पार्टी की पूर्व अध्यक्ष ने बड़े चुनावी ऐलान किए हैं। जनसभा में सम्बोधिते करते हुए सोनिया गांधी ने कहा कि हमने इस महान तेलंगाना राज्य को बनाया और अब इसे नई उंचाइयों पर लेकर जाना है। उन्होंने कहा कि मेरा सपना है कि तेलंगाना में कांग्रेस पार्टी की सरकार और वह यहां के सभी वर्गों के लिए काम करे। 

इस जनसभा सोनिया गांधी ने ऐलान करते हुए कहा कि राज्य की महलों को आगे बढ़ाने के लिए हमारी सरकार काम करेगी। आज वह इस मंच से ऐलान करती हैं कि सरकार बनने पर यहां की प्रत्येक महिला को महालक्ष्मी योजना के तहत 2500 रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही गैस सिलेंडर मात्र 500 रुपए में उपलब्ध कराया जाएगा और राज्य की सरकारी बसों में उनकी यात्रा मुफ्त कर दी जाएगी। 

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि तेलंगाना के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हम 6 गारंटी की घोषणा कर रहे हैं और हम सभी गारंटी को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। जानिए वह कौन सी घोषणाएं हैं जिनका कांग्रेस ने चुनावों से पहले ऐलान किया है.

केंद्र सरकार राजनीतिक, आर्थिक और राष्ट्रीय सुरक्षा के मोर्चे पर पूरी तरह विफल 

हैदराबाद में शनिवार 16 सितंबर 2023 से शुरू हुई कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की मीटिंग में पेश प्रस्ताव में कहा गया है कि केंद्र सरकार राजनीतिक, आर्थिक और राष्ट्रीय सुरक्षा के मोर्चे पर पूरी तरह विफल रही है। इसमें दावा किया कि भाजपा देश के संवैधानिक और संघीय ढांचे के लिए चुनौती है। पिछले महीने नई CWC के गठन के बाद ये पहली मीटिंग है।

मीटिंग के बारे में मीडिया को जानकारी देते हुए कांग्रेस नेता पी चिदंबरम और जयराम रमेश ने कहा कि CWC के कई सदस्यों ने देश की राजनीतिक स्थिति पर बात की। विचार-विमर्श अभी भी चल रहा है और CWC जल्द ही एक प्रस्ताव लेकर आएगी।

चिदंबरम ने कहा,CWC में हम देश की राजनीतिक स्थिति, देश के सामने आने वाले आर्थिक संकट और देश के लिए गंभीर चुनौती बने सुरक्षा खतरों (आंतरिक और बाहरी दोनों) पर चर्चा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मणिपुर, जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा चुनौतियां हैं।

1. महालक्ष्मी गारंटी

  • महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपये की वित्तीय सहायता 
  • 500 रुपये में एलपीजी गैस सिलेंडर
  • आरटीसी बसों में मुफ्त यात्रा

2. रायथु भरोसा गारंटी

  • किसानों को सालाना 15,000 की वित्तीय सहायता
  • खेतिहर मजदूरों को 12,000 की सहायता
  • धान की फसल पर 500 रुपए का बोनस

3. गृह ज्योति गारंटी

  • सभी घरों को 200 यूनिट मुफ्त बिजली

4. इंदिरम्मा इंदु गारंटी

  • जिनके पास अपना घर नहीं है उन्हें मकान और 5 लाख रुपये दिए जाएंगे
  • तेलंगाना आंदोलन सेनानियों को 250 वर्ग गज के प्लॉट मिलेंगे

5. युवा विकासम

  • छात्रों को 5 लाख रुपये के विद्या भरोसा कार्ड दिए जाएंगे
  • हर मंडल में एक तेलंगाना इंटरनेशनल स्कूल होगा

6. चेयुथा

  • 4,000 रुपए की मासिक पेंशन
  • 10 लाख रुपए का राजीव आरोग्यश्री बीमा मिलेगा

वहीं इसी जनसभा में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि तेलंगाना में कांग्रेस पार्टी सिर्फ BRS पार्टी से नहीं लड़ रही है बल्कि कांग्रेस BRS, बीजेपी, AIMIM के खिलाफ लड़ रही है। ये अपने आपको अलग-अलग पार्टी कहती है लेकिन ये सब एक साथ मिलकर काम कर रही है। बीजेपी को जब भी BRS की जरूरत पड़ी तब उनके लोगों ने इनको पूरा समर्थन किया।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News