अन्य ख़बरे
300 दूल्हे छाता लेकर पहुंचे दुल्हनिया लेने : लोगों में खासा उत्साह
Paliwalwani
डिंडौरी :
मुख्यमंत्री कन्या विवाह, निकाह योजना के तहत एक साथ 300 दूल्हों की बरात नगर भ्रमण पर निकली, तो लोग अचंमित हो गए. इतने दुल्हे एक साथ पहली बार देख रहे हैं. इन्हें देखने के लिए लोगों में खासा उत्साह देखा गया. नर्मदा तट स्थित गायत्री मंदिर परिसर से गाजे-बाजे के साथ बरात निकाली गई, जो नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए कार्यक्रम स्थल पुलिस लाइन मैदान पहुंची. रास्ते में जगह-जगह बरात का स्वागत करने के साथ स्वल्पाहार की व्यवस्था भी नगर के लोगों ने की थी.
बरात में अधिकारी कर्मचारियों के साथ जनप्रतिनिधि व भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए. गाजे-बाजे के साथ निकाली गई बरात में जनप्रतिनिधि थिरकते भी नजर आए. बरात के दौरान आतिशबाजी भी की गई. बरात में दूल्हे छाता लेकर शामिल रहे, जो अपने आप में एक अदभूत नजारा था. उनके साथ उनके परिवार के सदस्य भी बारात में शामिल हुए. जगह-जगह बारात का भव्य स्वागत पुष्प वर्षा कर किया गया. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत विकासखंड डिंडौरी से 98, समनापुर से 23, अमरपुर से 43 बजाग से 53, करंजिया से 71, मेहंदवानी से एक और नगर परिषद डिंडोरी क्षेत्र से 11 जोड़े शामिल हुए. परिजनों व दूल्हा दुल्हन के लिए भोजन की व्यवस्था भी पंडाल के पास की गई है. बरात निकलने से पूर्व गायत्री मंदिर परिसर में ही जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रत्येक दूल्हे को छाता, हाथ घड़ी, बिजन (हाथ वाला पंखा) सहित अन्य सामग्री प्रदान की गई.