अन्य ख़बरे

मजदूर के खाते में पहुंचे 200 करोड़...! पूरे परिवार में डर का माहौल

Paliwalwani
मजदूर के खाते में पहुंचे 200 करोड़...! पूरे परिवार में डर का माहौल
मजदूर के खाते में पहुंचे 200 करोड़...! पूरे परिवार में डर का माहौल
  • हरियाणा :

चरखी-दादरी में आठवीं पास एक मजदूर के बैंक खाते में 200 करोड़ रुपये आ गए. जैसे ही मजदूर को इस बात का चला उसके होश उड़ गए. घरवाले भी हैरान रह गए कि आखिर इतनी बड़ी रकम कैसे उसके खाते में आ गई. हालांकि, वो इन पैसों को खर्च नहीं कर सका. उल्टे पुलिस फोर्स मजदूर के घर पहुंच गई और पूछताछ करने लगी. जिसके चलते पूरे परिवार में डर का माहौल पैदा हो गया है. 

बता दें कि पूरा मामला चरखी-दादरी के गांव बेरला का है, जहां मजदूर विक्रम के खाते में 200 करोड़ रुपये आने से हड़कंप मच गया. एक तरफ जहां इतने पैसे देख हर कोई खुशी से झूम उठेगा, वहीं विक्रम के घर में डर का माहौल है. आजतक/ हरियाणा तक से बातचीत में विक्रम के परिजनों ने बताया कि खाते में इतने सारे पैसे आने के बाद वो भय के साये में जीने को मजबूर हैं. उन्होंने थाने पहुंचकर पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है.

इतना ही नहीं विक्रम के परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि वो मामला सुलझाने की बजाए उन्हें ही धमका रही है, जबकि उनकी कोई गलती भी नहीं है. दो दिन पहले यूपी पुलिस ने उनके घर पर दबिश दी और विक्रम के Yes Bank खाते में 200 करोड़ रुपये जमा होने की बात कहते हुए पूछताछ भी की. परिजनों के मुताबिक, पुलिस ने उन्हें बताया कि 200 करोड़ का मामला है तो एक टीम बैंक पहुंचकर खाते की जांच करेगी.

जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, बैंक खाते को फ्रीज कर दिया गया है. खास बात ये है कि विक्रम के खाते में इतनी बड़ी राशि डालने के लिए जितनी भी बार ट्रांजेक्शन किया गया, उन ट्रांजेक्शन की राशि के सभी अंक 9 ही हैं. 2 दिन पहले यूपी पुलिस विक्रम के घर पहुंची थी. पुलिस ने विक्रम से पूछा- उसके Yes Bank वाले खाते में 200 करोड़ का ट्रांजेक्शन किया गया है, यह पैसा कहां से आया? तो पुलिस की बातें सुनकर विक्रम और उसका परिवार हक्का-बक्का रह गया. बताया जा रहा है कि विक्रम दो महीने पहले नौकरी करने पटौदी गया था. 

वहां उसने एक्सप्रेस-20 नामक कंपनी में बतौर मजदूर ज्वाइन किया. विक्रम के भाई प्रदीप के अनुसार खाता खुलवाने के लिए विक्रम से दस्तावेज लिए गए और बाद में उसका खाता रद्द होने की बात कहकर उसे नौकरी से निकाल दिया गया. वहां विक्रम ने करीब 17 दिन काम किया था. आशंका जताई जा रही है कि कहीं फ्रॉड करने के लिए विक्रम के दस्तावेजों से बैंक खाता तो नहीं खुलवाया गया. फिलहाल, जांच जारी है. हरियाणा पुलिस ज्यादा कुछ बोलने से बच रही है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News