नाथद्वारा
नाथद्वारा में 20 जनवरी को होगा ब्राह्मण समाज की परिचय पुस्तिका का विमोचन
Devakishan Paliwal-Nanalal Joshiउदयपुर । समस्त ब्राह्मण समाज के लिए अत्यत्रंत हर्ष का विषय है कि कठिन तपस्या करने के बाद ही पेड़ में फल आता है, वाली कहावत का चरितार्थ करते हुए उदयपुर मेवाड पालीवाल, मेनारिया, नागदा और समस्त ब्राह्मण सामुहिक विवाह समिति के अंतर्गत दिनांक 10 जनवरी 2021 को उदयपुर के विज्ञान समिति, अशोक नगर में विवाह योग्य युवक / युवतियो का परिचय सम्मेलन सफलता पूर्वक आयोजन संपन्न हुआ। जिनके बायोडेटा को संग्रह कर परिचय पुस्तिका को जन-जन तक सुविधा पहुंचाने के उद्देश्य से 19 वीं परिचय पुस्तिका का प्रकाशन शीघ्र किया जा रहा हैं। आकर्षित मल्टी कलर पेज का विमोचन दिनांक 20 जनवरी 2021 को श्रीजी नगरी की नाथद्वारा के मुखिया जी, मंदिर अधिकारी के कर कमलो द्वारा दोपहर 1 से 3 बजे के मध्य किया जावेगा। उक्त अवसर पर उदयपुर एवं के समाज प्रतिनिधियो की उपस्थिति रहेगी। संयोजक श्री एच आर पालीवाल ने पालीवाल वाणी बताया कि परिचय पुस्तिका में 56 पृष्ठ, स्वेत/श्याम एवं रंगीन 4 पृष्ठ सहित कुल 60 पृष्ठ होंगे तथा कुल 800 से 1000 हजार पुस्तके, समाज हेतू समर्पित की जायेगी। श्रीमती प्रेमलता पालीवाल ने पालीवाल वाणी को आगे बताया कि 19 वीं पुस्तिका का विमोचन समिति के प्रांतीय अध्यक्ष श्री रामचंद्र पालीवाल, श्री महेश पालीवाल के सानिध्य में होगा। जिसके लिए उदयपुर से एक समिति पदाधिकारियो की टीम, अपने निजि वाहन से 12 बजे प्रस्थान करेगी। उक्त जानकारी समिति के वित्त मंत्री श्री नाथूलाल शर्मा ने पालीवाल वाणी को दी। अधिकतम जानकारी के लिए संवाद नंबर 9461207020 पर संपर्क कर सकते है।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Devakishan Paliwal-Nanalal Joshi...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406