नाथद्वारा
मनस्वी व्यास को संगीत विषय के मास्टर्स आफ आर्ट्स में गोल्ड मेडल
paliwalwani
नाथद्वारा. नाथद्वारा की कला संस्कृति एवं संस्कृत भाषा को बचपन से संगीत के माध्यम से अपना स्वर देने वाली प्रतिभाशाली युवा सुश्री मनस्वी व्यास को उदयपुर में जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ द्वारा दीक्षांत समारोह में संस्कृति एवं पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत एवं यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर एस एस सारंगदेवोत द्वारा सुश्री मनस्वी व्यास को सत्र 2024 के लिए संगीत विषय के मास्टर ऑफ आर्ट्स में यूनिवर्सिटी में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने पर गोल्ड मेडल प्रदान किया गया.
दीक्षांत समारोह में यूनिवर्सिटी की ओर से केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को डी.लिट की मानद उपाधि एवं पूर्व मेवाड़ राजघराने के सदस्य डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ को एम.बी.ए में स्वर्ण पदक से नवाजा गया.
इस अवसर पर मनस्वी व्यास को गोल्ड मेडल के साथ मास्टर आफ आर्ट्स इन म्यूजिक की डिग्री प्रदान की गई. इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत, यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर एस एस सारंगदेवोत, राजसमंद विधानसभा क्षेत्र की विधायक दिप्ती माहेश्वरी, पूर्व मेवाड़ राजघराने की सदस्य श्रीमती निवृत्ति कुमारी मेवाड उपस्थित थे.