नाथद्वारा
नाथद्वारा में पालिका से पीड़ित पार्षदों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
paliwalwani.comनाथद्वारा. (शेखर पालीवाल की रिपोर्ट...✍️) राजसमंद जिले के नाथद्वारा शहर की नगर पालिका से पीड़ित पार्षदों ने वार्डो में पालिका को बार-बार सूचना देने पर भी काम नही करने से पीड़ित होकर दिनांक 24 अगस्त को 12 बजे उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा. पालिका द्वारा सुनवाई नहीं करने पर वार्डो की दुर्दशा से अवगत कराया. हालांकि कार्यालय पर उपखण्ड अधिकारी गोयल नही मिले, इस दौरान शाखा प्रभारी को ज्ञापन सौंपा गया. वार्ड पार्षद 34 ललिता काबरा ने पालीवाल वाणी को बताया कि वार्डो के काम नही हो रहै है. सीपी साहब को भी बोला की ये बड़े-बड़े काम तो होते रहेंगे. हम पार्षद भी उतर जाएंगे कम से कम वार्डो के तो काम होने चाहिए. लेकिन वार्डो में कुछ भी काम नही हो रहे है. में आयुक्त साहब ओर मनीष जी को कितनी बार कह-कह के थक गई हूं. एक भी काम नही हो रहा हैं. वही वार्ड 39 की पार्षद चंद्रकला माली ने बताया कि वार्ड में न ही नालियां साफ की जा रही है ना ही कचरा निकाला जा रहा है. चारो ओर कचरा बिखरा रहता है, आवारा पशु भी कचरा बिखेरे देते है और कोई समस्या का समाधान नही हो रहा हैं. मनीष जी को कहते है तो कोई संतुष्ट पूर्ण जवाब नही देते है. आयुक्त को लिखित में देते है तो भी काम नही हो रहा है. इसके साथ ही वार्ड 5 की यमुना पालीवाल ने पालीवाल वाणी को आगे बताया कि यहां एसडीएम साहब को हमारी समस्या बताने आये हैं. जहा 24 घंटे पानी देने का वादा था वहां तीन-तीन और चार-चार दिन पानी नहीं आता हैं. ओर जो आता है वो पानी बहुत ही दुषित आ रहा है. कोई सुध नही ले रहा वार्ड में खराब लाइट भी सही नही करा रहे है ना नई लगा रहे है ओर ना ही साफ सफाई हो रही हैं. इस दौरान वार्ड 38 पार्षद पूरण श्रीमाली भी मौजूद रहे.