नाथद्वारा
पंकज छापरवाल ने ग्रहण किया- लायंस क्लब वल्लभा को मिला सम्मान
Narendra Paliwalनाथद्वारा (राज.)। लायंस क्लब वल्लभा के पूर्व अध्यक्ष श्री कोमल पालीवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि श्रीजी की नगरी नाथद्वारा में मानव सेवा में हमेशा अग्रणी सेवा संस्थान, लायंस क्लब वल्लभा को वर्ष भर में किये सेवा कार्यो के लिए ब्यावर में 26 जून को आयोजित राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया। पुरूस्कार क्लब अध्यक्ष श्री पंकज छापरवाल ने ग्रहण किये। ब्यावर में आयोजित लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रांत 323 ई 2 के सम्मान समारोह में प्रांतपाल सर्वश्री बद्रीविशाल माहेश्वरी, पूर्व प्रांतपाल अनिल नाहर, उप प्रान्तपाल सतीश बंसल एवं दलपतसिंह चैधरी अतिथि थे। समारोह के विशिष्ठ अतिथि राजस्थान उच्च न्यायालय, जयपुर के मुख्य न्यायाधीश दिनेश सोमानी थे। न्यायाधीश दिनेश सोमानी एवं प्रांतपाल बद्री विशाल माहेश्वरी ने लायंस क्लब वल्लभा को छह विभिन्न सेवा कार्यो के लिए सम्मानित किया एवं क्लब के अध्यक्ष श्री पंकज छापरवाल को प्रांत में ‘क्लीन सिटी ग्रीन सिटी चेयरमेन के तौर पर किये गये विशेष प्रयासों के लिए सम्मानित किया गया। लायंस क्लब वल्लभा के पूर्व अध्यक्ष कोमल पालीवाल, विजेश सिसोदिया एवं दिलीप कसेरा को प्रांत में नया क्लब देने पर सम्मानित किया गया। लायंस क्लब वल्लभा ने क्षेत्र में नेत्र चिकित्सा शिविर में 172 नेत्र आॅपरेशन, दो रक्तदान शिविर आयोजित कर 181 रक्त युनिट संग्रहण, स्थाई जल मंदिर, विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में पाठ्य सामग्री वितरण, गणवेश वितरण, परिण्डे वितरण, अन्नदान आदि में उल्लेखनीय सेवा कार्य किये एवं सदैव सेवा कार्यो के प्रति अपनी प्रतिबद्धता बनाई। इस हेतु लायंस क्लब वल्लभा को मल्टीपल 323 में सेवा कार्यो का सेवा सम्मान मिला।