नाथद्वारा

19 को हवेली में संगीत

Narendra Paliwal
19 को हवेली में संगीत
19 को हवेली में संगीत

नाथद्वारा (राज.)। पुष्टि प्रसार अधिकारी दयाशंकर पालीवाल ने पालीवाल वाणी के संवाददाता श्री नरेन्द्र पालीवाल को बताया कि मंदिर मंडल की पुष्टिमार्गीय सात दिवसीय स्पर्धा का उद्घाटन रविवार को श्रीमद् वल्लभ विलास में किया। महाप्रभु वल्लभाचार्यजी के प्राकट्योत्सव के मौके पर मंदिर मंडल के पुष्टिमार्गीय प्रचार प्रकोष्ठ की ओर से उनसे संबंधित विषयवस्तु पर प्रतियोगिताएं शुरू हुई। पहले दिन गुसांईजी थीम पर आयोजित चित्रांकन प्रतियोगिता में विभिन्न वर्गों की प्रतिभाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। एसएमबी कॉलेज, श्रीनाथ इंजीनियरिंग, श्रीजी पब्लिक, सरदार भगत सिंह, साहित्य मंडल, सनराइज, गोविंद एकेडेमी, गर्ल्स कॉलेज, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, अंकुर, सेंट मीरा, जेके कांकरोली, आलोक राजसमंद आदि संस्थाओं के संभागियों शैक्षणेत्तर आम लोगों ने भाग लेकर गुसांईजी- वल्लभाचार्यजी, गुसांईजी-श्रीजी के सुंदर चित्रों को कैनवास पर उकेरा कुछ ने गुसाईं जी के वार्ता प्रसंगों को नाथद्वारा शैली में चित्रित किया। इसके तहत 17 अप्रैल को चित्रांकन प्रतियोगिता, 18 को भजन संगीत, 19 को हवेली संगीत, 20 को प्रवचन, 21 को आलेख वाचन के आयोजन होगें।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News