नाथद्वारा
विधायक से लगाई शिक्षक संघ ने वेतन के लिए गुहार
देवकिशन पालीवालनाथद्वारा। शिक्षकसंघ (राष्ट्रीय) ने विधायक कल्याणसिंह चौहान से खमनोर ब्लॉक के प्रारंभिक शिक्षकों के वेतन भुगतान में हस्तक्षेप करने की मांग की। संघ के संभाग संगठन मंत्री राजेश्वर त्रिपाठी ने बताया कि खमनोर ब्लॉक के प्रारंभिक शिक्षकों को पिछले 2 महीनों से वेतन नहीं मिला हैं। शिक्षकों ने विधायक वेतन दिलाने की मांग की है। विधायक चौहान ने जानकारी लेकर बीईईओ से तत्काल भुगतान करने को कहा। बीईईओ ने आगामी 2 दिनों में समस्या के समाधान की बात कही
पालीवाल वाणी ब्यूरो-देवकिशन पालीवाल
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...