मुम्बई
शिशोदा क्षेत्रपाल चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री रमेश धाकड़ का मुंबई में जोशीला स्वागत
Nandkishore Purohit-Babulal Bagoraमुंबई । मेवाड़ के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल शिशोदा क्षेत्रपाल भेरुनाथ चेरिटेबल ट्रस्ट मंडल के अध्यक्ष पद पर मेवाड़ के प्रसिद्व उद्योगपति, दानवीर भामाशाह मेवाड़ रत्न, समाजरत्न जैसे सैंकड़ो सम्मानो से सम्मानित शिशोदा निवासी एवं मुंबई प्रवासी श्री रमेश कुमार हमेरमल धाकड़ को ट्रस्ट के अध्यक्ष बनाए जाने के बाद प्रथम बार नगर आवागमन के दौरान मुंबई निवासियों ने जोशीला स्वागत कर सम्मानित किया। श्री रमेश धाकड़ के इस पद पर आते ही बावजी के लाखों भक्तों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। श्री रमेश धाकड़ सबका चाहता चेहरा है सर्वमान्य व्यक्ति निष्पक्ष सच्चाई का साथ देने वाला चेहरा ट्रस्ट मंडल का अध्यक्ष बनते ही संपूर्ण मेवाड़ ही नही पूरे भारत भर में बावजी के भक्तों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। श्री रमेश धाकड़ के अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार मुंबई आगमन पर जगह-जगह श्री धाकड़ का भव्य सम्मान किया गया। मलाड स्थित मंशापूर्ण क्षेत्रपाल मंदिर में सैंकड़ो भक्तों के सन्मुख मंदिर के सर्वश्री छोगालाल जी, रोशनलाल जी, सोहनलाल जी धाकड़ सहित मंदिर मंडल की तरफ से भव्य सम्मान किया गया। मुंबई गिरगांव स्थित सनराइज सोसाइटी में प्रवासियों द्वारा लीलाबेन तिलकराज सिंघवी के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर सर्वश्री तेरापंथ युवक परिषद के निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष भारत जैन, महामंडल राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष बीसी भालावत, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस सेवा के राष्ट्रीय सेकेट्री प्रवासी नेता प्रकाश पी पामेचा, चंपाबेन मेहता, मंजुबेन, भगवतीलाल सोलंकी, निर्मला बेन, बंशीलाल दुग्गड़, पूजा नीलेश धाकड़, राकेश सिंघवी, संजय सिंघवी, मीना राकेश परमार, अरुण, संजय सिंह सहित सैंकड़ो पारिवारिक सदस्य व प्रवासी लोग शामिल थे। इस अवसर प्रवासी नेता श्री प्रकाश पी पामेचा ने कहा कि खेतपाल बावजी के ट्रस्ट मंडल के अध्यक्ष पद पर धाकड़ के आने से रूके हुए काम शीघ्र होगे वही नवीन कार्यों की रूपरेखा बनने से काम में तेजगति आएगी। सम्मानिय श्री धाकड़ एक सर्वमान्य चेहरा है और शिशोदा मंदिर में 36 कौम के लाखों लोग आते है दर्शन को ओर श्री धाकड़ साहब 36 कौम का चाहता चेहरा है। ज्ञात हो कि शिशोदा मंदिर भेरुनाथ की स्थापना 14 शताब्दी से पूर्व की है ये मंदिर 800 साल पुराना हैं। एक मान्यता अनुसार महारास्ट्र के आराध्य छत्रपति शिवासी महाराज के वंशज उनके दादा जी ने शिवाजी के पिताश्री की शादी के वक़्त खेतपाल पूजन की प्रथा के अनुसार खेतपाल पूजन के लिए शिशोदा में एक नमूने को क्षेत्रपाल मान कर पूजा की वो ही बाद में मंदिर बन कर शिशोदा क्षेत्रपाल के नाम से विश्व विख्यात हुए। आज मेवाड़ राजस्थान ही नही देश विदेश से लाखों भक्त अपने आराध्य कलयुग में अद्भूत चमत्कारी खेतपाल के दर्शन को आते। जग महोत्सव पर भारत भर से लोग पैदल साइकल से यहां हजारो लोग आते। जग महोत्सव में लाखों भक्त दर्शनात आते। वैसे हर रविवार मंदिर में भव्य मेला लगता जिसमें हजारो लोग आते। घंटो लाइन में खड़े होकर अपने दर्शन का इंतजार करते है। कलयुग में महान चमत्कारी खेतपाल बावजी आज जग विख्यात है। ऐतिहासिक जानकारी के अनुसार चौहदवीं शताब्दि में स्थापित इस मंदिर की काफी चर्चा शुरू से है क्योंकि यहां आने वाले हर भक्त की मनोकामना फलित होती रही हैं। अरावली पहाड़ियों के सुरम्भय के बीच यह नाथद्वारा श्रीनाथ जी मंदिर से 15 किलो मीटर दुरी पर विशाल मंदिर के चारो तरफ बड़ी-बड़ी धर्मशाला बनी हैं। जहां किसी बिना भेदभाव के श्रदालुओ को निशुल्क आवास मिलता हैं। मुख्य द्वार के बाहर विशाल चौक पर 2 हाथी है, जो मंदिर के स्वागत पर बने है। वर्ष में 4 बार बड़े जागरण होता, जिसमे लाखो लोग आते बाकी हर शनिवार, रविवार जागरण होते है। श्री रमेश धाकड़ के इस मंदिर के ट्रस्ट मंडल का अध्यक्ष बनने पर हर वर्ग में खुशी का माहौल है। लोग यहां कष्ट निवारण के लिए आते है और श्री भेरुनाथ जी सबके दुखः कष्ट दूर करते हैं। मंदिर के पुजारी श्री विजय सिंह जी सप्ताह के सातों दिन लोगो के दुख दूर करने के लिए सदैव खड़े रहते हैं। यहां हर वर्ग के लोगों के आने पर हर समस्या का निदान पूजारी श्री विजय सिंह जी (भोपाजी) करते है। श्री पामेचा ने पालीवाल वाणी को बताया कि इस भव्य मंदिर के विशाल ट्रस्ट के अध्यक्ष पद पर श्री धाकड़ के आने से चहुंमुखी विकास होगा और भक्तों को ओर भी ज्यादा सुख सुविधा मिलेगी। श्री रमेश धाकड़ ने सभी जनों का आत्मीयता से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शिशोदा क्षेत्रपाल भेरुनाथ जी मंदिर में हर प्रकार की सुख-सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाएगा।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Nandkishore Purohit-Babulal Bagora...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406