मुम्बई
बड़े पर्दे पर आ देश का पहला सुपरहीरो शक्तिमान, सामने आई मूवी की पहली झलक
Paliwalwaniमुंबई. 90 के दशक में देश के पहले सुपर हीरो 'शक्तिमान' बनकर बच्चों और बुजुर्गों के बीच लोकप्रिय हुए ये सीरियल अब बड़े पर्दे में आने को तैयार है। फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी है। सोनी पिक्चर्स अभिनेता मुकेश खन्ना के साथ मिलकर इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं।
शक्तिमान फिल्म की पहली झलक भी सामने आ गई हैं जो काफी शानदार नजर आ रही हैं। लेकिन अभी तक यह बात सामने नहीं आई हैं कि आखिर शक्तिमान कौन होगा?
Sony Pictures International Productions is set to bring ‘Shaktimaan’ to the big screen, and will recreate the magic of the iconic superhero, to be headlined by one of India’s superstars.
— Sony Pictures Films India (@sonypicsfilmsin) February 10, 2022
सोनी पिक्चर ने कहा कि हम ब्रूइंग थॉट्स प्राइवेट लिमिटेड और मुकेश खन्ना की भीष्म इंटरनेशनल के साथ हाथ मिलाने को लेकर उत्साहित शक्तिमान फिल्म के लिए तैयार हो जाइए, अधिक विवरण जल्द ही आ रहा है। क्या आप उत्साहित हैं?
फेमस टीवी शो साल 1997 से 2000 के दशक के बीच तक डीडी नेशनल पर चला था। इसमें अभिनेता मुकेश खन्ना को टाइटैनिक सुपरहीरो और पंडित गंगाधर विद्याधर मायाधर ओंकारनाथ शास्त्रीजी के रूप में नजर आए थे जो एक अखबार में फोटोग्राफर के रूप में दिखाया गया।