मुम्बई
निशान चुराया, नाम चुराया लेकिन मेरे लोग नहीं चुरा सकते. ये लोग बिकते नहीं : उद्धव ठाकरे
Paliwalwaniमहाराष्ट्र :
महाराष्ट्र के मालेगांव में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने एक जनसभा को संबोधित किया. जनसभा में उद्धव ठाकरे ने कहा कि मुझे समझ नहीं आ रहा कि क्या कहूं, कुछ दिन पहले खेड़ में सभा थी. बड़ी भीड़ जुटी लेकिन आज की भीड़ और भी अधिक है. मेरे हाथ में आज कुछ नहीं. सब चुरा लिया गया है फिर भी इतनी भीड़ यह सब मेरे पूर्वजों का आशीर्वाद है.
शिवसेना (बाला साहब ठाकरे) प्रमुख उद्धव ने कहा मैं मुख्यमंत्री पद के लिए नहीं आपकी समस्याओं के समाधान के लिए आज यहां खड़ा हूं. काफी दिनों बाद मालेगांव आ रहा हूं, दुनिया पर कोरोना का संकट था, मुंबई का धारावी और मालेगांव सबसे अधिक प्रभावित हुआ था. अगर उस समय अपने सहयोग नहीं किया होता तो बड़ी मुसीबत होती. आप सबका धन्यवाद आपने मुझे अपने परिवार का सदस्य माना.
जो प्यार आप मुझे दे रहे हैं मुझे नहीं लगता उन गद्दारों को मिलेगा
उन्होंने कहा कि जो प्यार आप मुझे दे रहे हैं मुझे नहीं लगता उन गद्दारों को मिलेगा. निशान चुराया, नाम चुराया लेकिन मेरे लोग नहीं चुरा सकते. ये लोग बिकते नहीं. ठाकरे ने कहा, बोलने के कई विषय हैं जिन पर बोलूंगा, मैं एक किसान से मिला, आप कहते हैं कि प्याज का दाम नहीं मिला, मैं कहता हूं कि प्याज खरीदा गया और एक प्याज 50 पेटी में बिका. जब हमारी सरकार थी तो क्या हमने किसानों को सही दाम नहीं दिया?
राहुल गांधी अच्छा बोलते हैं
पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने पर कहा कि कल राहुल की प्रेस कॉन्फ्रेंस देखी. अच्छा बोलते हैं. उन्होंने सवाल किया कि 20 हजार करोड़ किसका है? हिंडेनबर्ग का बेवकूफ कौन है? उसको बोलो हमारे देश में ईडी सब कार्रवाई करती है हमें उसकी जरूरत नहीं. साथ ही उन्होंने राहुल गांधी के सावरकर के बयान को लेकर कहा कि मैं राहुल को साफ कह दूं कि हम सावरकर का अपमान नहीं सहेंगे.
दिल्ली में चुनाव आयोग पागल हुआ, यह मेरी शिवसेना है
पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने चुनाव आयोग पर भी निशाना साधा और कहा दिल्ली में चुनाव आयोग पागल हुआ है, आंखें खराब ना हुई हों तो खेड़ के साथ मालेगांव की भीड़ देख लो. चुनाव आयोग ने अन्याय किया है. यह मेरी शिवसेना है और मैं इसे शिवसेना ही कहूंगा. उन्होंने कहा कि अपने पिता का नाम लेने से शर्माते हैं, इसलिए मेरे पिता का नाम चुरा रहे हैं.
ठाकरे ने कहा मैं बीजेपी से कहता हूं कि खुल कर कहें कि शिंदे को चेहरा बनाकर ये चुनाव लड़ेंगे? हिम्मत है तो आप मोदी के नाम से चुनाव लड़ो और मैं अपने पिता के नाम से. जिस शिवसेना ने आपको (सीएम शिंदे) जन्म दिया उससे चोरी कर रहे हो?
बकरी थोड़ी कुछ कर सकती है
किसानों की समस्याओं और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर हमला बोलते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि हम किसानों को हम अपने पैर पर खड़े रहने को तैयार कर रहे थे क्या गलत कर रहे थे? किसानों को उनके हक का दाम मिलना चाहिए. सीएम किसान के बेटे हैं केंद्र में किसान विरोधी सरकार है, सीएम कुछ करो. लेकिन क्या करेंगे. बकरी थोड़ी कुछ कर सकती है. सीएम हेलीकॉप्टर से खेतों में जाते हैं. इतने दिनों में कृषि मंत्री आपको दिखे क्या?
बीजेपी भ्रष्टाचार से लड़ेगी?
उन्होंने कहा कि बीजेपी भ्रष्टाचार से लड़ेगी? विरोधियों को डरा कर अपने दल में शामिल करते हैं. इनकी नीति है भ्रष्टाचारी देखो अपने दल में शामिल करो. बीजेपी का नाम बदल कर भ्रष्ट जनता दल कर लो. अनिल देशमुख के पोते से पूछताछ की जो पांच साल का है, लालू प्रसाद को परेशान कर रहे हैं. प्रेगनेंट महिला से पूछताछ करते हैं (तेजस्वी यादव की पत्नी) वह बेहोश हो गई तब भी नहीं छोड़ा? यही इनका हिंदुत्व है?
राहुल गांधी को चेतावनी सावरकर का अपमान करना बंद करें
उद्धव ठाकरे ने रविवार को मालेगांव में 'शिवगर्जना' सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी को चेतावनी दी कि वह सावरकर का अपमान करना बंद करें. उन्होंने कहा कि सावरकर का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. मालेगांव के एमएसजी कॉलेज ग्राउंड पर एक सभा को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि हम देश और लोकतंत्र की खातिर कांग्रेस के साथ आए हैं. मैं सार्वजनिक रूप से राहुल गांधी से कहना चाहता हूं कि सावरकर हमारे दैवत हैं और दैवतों का अपमान नहीं होना चाहिए.
'मोदी मतलब भारत नहीं'
उद्धव ने कहा कि मोदी मतलब भारत नहीं है. बीजेपी ने अपने भीतर इतने भ्रष्टाचारियों को शामिल कर लिया है कि बीजेपी का मतलब ही भ्रष्टाचारी पार्टी हो गया है. ठाकरे ने कहा कि आज लड़ाई मेरे अकेले की नहीं है. यह लड़ाई देश को बचाने और लोकतंत्र को बचाने की है. उन्होंने बीजेपी को चुनौती देते हुए कहा कि अगर बीजेपी में हिम्मत है, तो तत्काल चुनाव कराए और वह मोदी के नाम पर वोट मांगे, मैं अपने पिता बालासाहेब ठाकरे के नाम पर वोट मांगूंगा. महाराष्ट्र की जनता किसे प्यार करती है यह नतीजों से साफ हो जाएगा.