मुम्बई
सिक्योरिटी मैनेजर ने महिला सुरक्षाकर्मी के साथ किया दुष्कर्म...
Paliwalwaniमुंबई : मुंबई के एक लग्जरी होटल में एक सिक्योरिटी मैनेजर के एक महिला सुरक्षाकर्मी के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म करने की घटना सामने आई है. पुलिस ने शुक्रवार को इस मामले में आरोपी के खिलाफ शुक्रवार को केस दर्ज कर लिया है.
- पुलिस ने इसकी जानकारी देते हुए कहा है इस दिन शुक्रवार को जल्द सुबह महिला पुलिस के पास अपनी शिकायत लेकर पहुंची. जिसके मद्देनजर पुलिस ने आरोपित मैनेजर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और अनुसूचित जाति व जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कर लिया.
- एक पुलिस अधिकारी ने कहा पीड़ित महिला सुरक्षाकर्मी ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि उनके साथ दुष्कर्म की घटना 18 फरवरी को हुई थी. उस दौरान आरोपित ने मुंबई के मशहूर ताज महल पैलेस होटल के पास एक लाज में उसे बकाए तनख्वाह का भुगतान करने के विषय पर बात करने के बहाने से बुलाया था.
- पुलिस ने कहा कि जब महिला वहां उससे बात करने पहुंची तो आरोपित ने उसकी ड्रिंक में कुछ नशीला पदार्थ मिला दिया और इस दरमियान उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.
- महिला ने यह भी बताया है कि वहां उस होटल में काम करने के दौरान कई अन्य सुरक्षाकर्मी उसकी जाति को लेकर भी अकसर बातें किया करते थे और इस बारे में मैनेजर को पता था. मामले की आगे की जांच जारी है.
- इससे पहले गुरुवार शाम को वर्ली पुलिस को दुष्कर्म की एक और घटना का पता चला जिसमें एक 13 साल की लड़की के सौतेले पिता और मामा पर उसके साथ डेढ़ साल से दुष्कर्म करने का आरोप लगा है. पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेते हुए इस पर कार्रवाइ की है और दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है.