मुम्बई

संतरे लदे ट्रक से मुंबई में 1476 करोड़ रुपये के नशीले पदार्थ बरामद

Paliwalwani
संतरे लदे ट्रक से मुंबई में 1476 करोड़ रुपये के नशीले पदार्थ बरामद
संतरे लदे ट्रक से मुंबई में 1476 करोड़ रुपये के नशीले पदार्थ बरामद

मुंबई : राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) मुंबई ने नवी मुंबई के वाशी में आयातित संतरे ले जा रहे एक ट्रक को रोकने के बाद 198 किलोग्राम उच्च शुद्धता क्रिस्टल मेथामफेटामाइन (बर्फ) और 9 किलोग्राम उच्च शुद्धता वाली कोकीन बरामद की है। बताया जा रहा है कि इनकी कीमत करीब 1476 करोड़ रुपये है।

डीआरआई की मुंबई शाखा की ओर से बताया गया है कि उक्त बरामदगी के बाद आगे की जांच की जा रही है। वालेंसिया संतरे ले जाने वाले डिब्बों में बड़ी मात्रा में दवाएं छिपाईं गईं थीं। माल के आयातक को पकड़ लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News