मुम्बई
भारतीय टीम की घोषणा : राहुल को मिली उपकप्तानी, रोहित शर्मा ने दिया झटका
Nandkishore Purohit-Babulal Paliwalमुंबई । नवंबर के अंत से शुरू होने वाले भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए बीसीसीआई ने वनडे, टी 20 और टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया है। चोटिल रोहित शर्मा को तीनों फॉर्मेट की टीम में जगह नहीं दी गई है. खासबात ये है कि केएल राहुल को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी के साथ-साथ सीमित ओवरों के क्रिकेट में उपकप्तान भी बनाया गया है। टी 20 टीम में संजू सैमसन को दूसरे विकेटकीपर के रूप में जगह दी गई है. रिषभ पंत की टी 20 और वनडे टीम से छुट्टी कर दी गई है, उन्हें केवल टेस्ट टीम में मौका दिया गया है। आईपीएल मुकाबले के दौरान रोहित शर्मा को हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई थी. जिसके कारण वो पिछले दो मुकाबलों में भी नहीं खेल पाए हैं। टी 20 टीम में वरुण चक्रवर्ती को जगह दी गई है। वरुण ने मौजूदा आईपीएल सीजन में हाल ही में कोलकाता नाइटराइडर्स की तरफ से खेलते हुए पांच विकेट हॉल ही में अपने नाम किए थे।
भारत की टी 20 टीम : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल (उप-कप्तान और विकेट-कीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, वरुण चक्रवर्ती.
भारत की वनडे टीम : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, शुबमन गिल, केएल राहुल (उप-कप्तान और विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, मयंक अग्रवाल, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर.
भारत की टेस्ट टीम : विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), हनुमा विहारी, शुबमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रिषभ पंत (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, आर. अश्विन, मोहम्मद सिराज।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Nandkishore Purohit-Babulal Paliwal...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406