मुम्बई
पति ने तलाक देने से किया इनकार, पत्नी ने गुस्से में प्रेमी से साथ मिल कर कर दी हत्या
Paliwalwaniमुंबई से सटे भिवंडी के पति द्वारा अपनी पत्नी को तलाक ना देना भारी पड़ गया। गुस्से में पत्नी ने अपने प्रेमी और एक महिला दोस्त की मदद से मंगलसूत्र और अन्य गहने गिरवी रख पति की हत्या करवा दी। पति की हत्या के लिए पत्नी ने हत्यारों को 1 लाख रुपये की सुपारी दी थी। दरअसल पत्नी अपने प्रेमी से शादी करना चाह रही थी लेकिन पति उसे तलाक़ नहीं दे रहा था।
यह मामला कुछ दिन पहले का है। जब पति की लाश एक कार में नासिक हाईवे के पास मिली थी। मृतक पति एक ओला ड्राइवर था। उसकी गला दबाकर हत्या की गई थी। मृतक का नाम प्रभाकर गंजी था, उसकी पत्नी और आरोपी का नाम श्रुति प्रभाकर गंजी था। मृतक की पत्नी के प्रेमी का नाम नितेश गोवर्धन था और उसकी महिला दोस्त का नाम प्रिया सुहास निकम था। फिलहाल पुलिस दोनों हत्यारों की तलाश में जुटी है।