मुम्बई
30 वीं स्वर्गारोहण दिवस पर धाकड़, लोढा, गेमावत और पामेचा का भाईंदर में हुआ भव्य सम्मान
paliwalwani.comमुंबई. भायंदर में शंखेश्वर पार्श्वनाथ जैन मंदिर ट्रस्ट मंडल की तरफ से जैन उपाश्रय में शाशन प्रभावक गच्छाधिपति पूज्य आचार्य विजय रामचंद्र सूरीश्वर जी महाराज की 30 वीं स्वर्गारोहण दिवस पर भव्य गुणानुवाद व महामंगलिक का आयोजन किया गया. इस अवसर पर पूज्य उपाध्याय क्षमायश विजय जी म.सा. आदि ठाणा 3 के सानिध्य में सैंकड़ो श्रावक श्राविकाओं के मध्य सभा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर 150 आयम्बिल तप का उपवास किया. गुणानुवाद सभा मे मेवाड़ संघ के अध्यक्ष सरलमना एकदम सहज भामाशाह मेवाड़ के लाल नेमीचंद धाकड़ संघ के उपाध्यक्ष भामाशाह हर सहयोग देने वाले भेरुलाल लोढा प्रवासी नेता राष्ट्रीय कांग्रेस सेवा के राष्ट्रीय सेकेट्री प्रकाश पी पामेचा गांवगुड़ा मेवाड़ के लाल वरिष्ठ समाजसेवी भामाशाह नरेश लोढा नाकोड़ा के मा. ट्रस्टी कई मंदिरों के अध्यक्ष रणवीर आनंदराव जी गेमावत व कृष्ण जी तलेसरा का ट्रस्ट मंडल के अध्यक्ष जावतराज लुक्कड़ महामंत्री बिपिन भाई शाह कोषाध्यक्ष कांतिलाल सोलंकी ट्रस्टी रणजीत कोठारी, रमेश डी सिंघवी गांवगुड़ा दिनेश चंडालिया, प्रकाश लोढा ने महाराज श्री संघ की उपस्तिथि में भव्य स्वागत किया. इस अवसर पर पामेचा ने कहा कि ट्रस्ट अध्यक्ष जावतराज हमेशा ही अपना जीवन संघ को समर्पित किया. गेमावत ने रामचंद्र सूरिजी के साथ अपने अनुभव बताए मेवाड़ संघ अध्यक्ष धाकड़ ने कहा कि संघ समाज सब एक हैं. मूर्ति पूजक हो ये श्रमण संघ सब भगवान महावीर के पथ पर चलने वाले हैं. उपाध्यक्ष भेरुलाल लोढा ने अपने शब्दों में ट्रस्ट के धन्यवाद किया. नरेश लोढा ने कहा कि जैन सब एक है केवल हमारी समझ का फर्क हैं. आचार्य रामचंद्र सूरी जी पर महाराज साहेब ने भव्य प्रवचन दिया. आज इस समुदाय में 1800 साधु साध्वी हैं. ट्रस्ट के अध्यक्ष जावतराज ने कहा कि हम सभी मुख्य अतिथियों का आभार ही हूं, जो अपना समय निकाल कर यहां आए ट्रस्ट मंडल सदैव उनका आभारी रहेगा. उक्त जानकारी प्रवासी नेता राष्ट्रीय कांग्रेस सेवा के राष्ट्रीय सेकेट्री प्रकाश पी पामेचा गांवगुड़ा मेवाड़ ने पालीवाल वाणी को दी.