मुम्बई
मुंबई में कोरोना की तेज रफ्तार, प्रियंका गांधी फिर कोरोना संक्रमित, राहुल गांधी भी बीमार
Paliwalwaniनई दिल्ली : एजेंसियां। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा फिर कोरोना संक्रमित हो गई हैं। राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे की कोरोना जांच रिपोर्ट भी पाजिटिव आई है। एएनआइ की रिपोर्ट के अनुसार कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी भी बीमार हैं। मुंबई में कोरोना की तेज रफ्तार सामने आई है। मुंबई में एक दिन में कोरोना संक्रमण के 852 नए केस सामने आए हैं। समाचार एजेंसी पीटीआइ की रिपोर्ट के मुताबिक मामलों में 79 फीसद का तेज उछाल दर्ज किया गया है।
वहीं दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2,146 नए मामले सामने आए हैं जबकि 8 लोगों की मौत हो गई है। दिल्ली में संक्रमण दर बढ़कर 17.83 फीसद हो गई है। इससे पहले कोरोना के 2495 नए मामले आए थे। संक्रमण दर 15.41 प्रतिशत से बढ़कर 17.83 प्रतिशत हो गई है। यह पिछले कुछ महीनों में एक दिन में मौत का सर्वाधिक आंकड़ा है। इसके एक दिन पहले भी दिल्ली में कोरोना से सात मरीजों की मौत हो चुकी है। इस तरह से तीन दिनों में कोरोना से 21 मरीजों की मौत हो चुकी है।
जून से लेकर अब तक दिल्ली में कोरोना के कुल 68,644 मामले आ चुके हैं। इस दौरान कुल 61,901 मरीज ठीक हुए हैं। वहीं कुल 141 मरीजों की मौत हुई है। इसमें से 40 मरीजों की मौत इस माह अब तक 10 दिनों में हुई है। इन 10 दिनों में कोरोना के 19,769 मामले आए हैं। मौजूदा समय में दिल्ली में कोरोना के कुल 8205 सक्रिय मरीज हैं। जिसमें से 510 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। इनमें से 15 मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं और 138 मरीज आक्सीजन सपोर्ट पर हैं। कंटेनमेंट जोन की संख्या 259 है।
महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 1,847 और मुंबई में 852 नए केस सामने आए। इसके साथ राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा 80,64,336 हो गया है जबकि 1,48,157 लोगों की मौत हुई है। एक दिन पहले मंगलवार को राज्य में कोरोना संक्रमण के 1,782 मामले सामने आए थे। मौजूदा वक्त में सूबे में 11,889 एक्टिव केस हैं। मुंबई में संक्रमण के मामलों में 79 फीसद का तेज उछाल दर्ज किया गया है।