मुम्बई
ड्रग केस में आर्यन खान को क्लीनचिट, 6 लोग बरी, 14 पर आरोप तय : अब फंसे वानखेड़े
Paliwalwaniमुम्बई : मुम्बई क्रूज केस में आर्यन खान को नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने क्लीनचिट दे दी है। इसके बाद समीर वानखेड़े के खिलाफ सरकार ने कार्रवाई का आदेश दे दिया है। दरअसल, एनसीबी ने शुक्रवार को कोर्ट में चार्जशीट पेश की है। इसमें आर्यन खान का नाम नहीं है। आर्यन खान को क्लीनचिट मिलने को लेकर एनसीबी के डीजी एसएन प्रधान ने माना कि इस मामले में समीर वानखेड़े और उनकी टीम से गलती हुई है। समीर वानखेड़े उस वक्त इस मामले में जांच अधिकारी थे।
सूत्रों के मुताबिक, सरकार ने आर्यन खान ड्रग्स बरामदगी मामले में एनसीबी के पूर्व अधिकारी समीर वानखेड़े की गलत जांच के लिए सक्षम प्राधिकारी से उचित कार्रवाई करने को कहा है। उल्लेखनीय है कि समीर वानखेड़े के फर्जी जाति प्रमाण पत्र मामले में सरकार पहले ही कार्रवाई कर रही है।उनके फर्जी जाति प्रमाण पत्र के मुद्दे को राकांपा नेता नवाब मलिक ने उठाया था, जिन्हें बाद में प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार कर लिया था।
उधर, डीजी एसएन प्रधान ने कहा अगर पहली जांच टीम से गलती नहीं होती तो एसआईटी जांच टेक ओवर क्यों करती? कुछ तो कमियां रह गईं तभी तो एसआईटी ने केस लिया। इन कमियों को दूर करने के लिए या फिर कम से कम आगे की कार्रवाई सही हो, इसे ध्यान में रखते हुए कार्रवाई की गई है।
फिर से हो सकती है जांच
जब एनसीबी डीजी से पूछा गया कि जिन 6 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल नहीं हुई है, उन पर आगे जांच होगी? इस पर डीजी ने कहा, ये जांच का विषय है। अगर कोई सबूत मिलता है, तो केस फिर से खोला जा सकता है। इतना ही नहीं एनसीबी डीजी ने संकेत दिए हैं कि छापेमारी और जांच के दौरान चूक के आरोप में क्रूज पर छापेमारी करने वाले एनसीबी के अधिकारियों के खिलाफ विभागीय जांच शुरू की जा सकती है।
एनसीबी के डीडीजी (ऑपरेशंस) संजय कुमार सिंह
आर्यन के खिलाफ हमें प्रमाण नहीं मिले, इसलिए हम उनके खिलाफ चार्जशीट फाइल नहीं कर रहे हैं। हमारी जांच जो हुई है, वह निष्पक्ष जांच रही है। हमें 6 लोगों के खिलाफ प्रमाण नहीं मिले हैं, उनके खिलाफ चार्जशीट फाइल नहीं की गई है। बाकी 14 में से 13 लोगों के पास से ड्रग की रिकवरी हुई है। उनके पास से मिले अन्य सबूत ये साबित करते हैं कि उन्होंने ड्रग पैडलर से ड्रग लेकर दोस्तों को उपलब्ध कराई।
स्पष्ट करना चाहूंगा कि शुरुआती जांच में ही साफ हो गया था कि जो ड्रग मिली थी, वह आर्यन खान के लिए नहीं थी। वॉट्सएप चेट इस केस से आर्यन खान को लिंक नहीं करते। उन्होंने कहा कि मेडिकल जांच नहीं कराई गई थी, जिससे ये साबित नहीं हुआ कि उन्होंने ड्रग लिया था।
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस का बयान
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने कहा कि क्रूज ड्रग्स मामले में आर्यन को क्लीनचिट की खबरें मैंने भी सुनी हैं। एनसीबी एक प्रोफेशनल एजेंसी है, उसके पास सबूत नही होंगे, इसलिए उन्होंने क्लीन चिट दी होगी।
6 लोग बरी, 14 पर आरोप तय
एनसीबी की चार्जशीट में आर्यन खान, अविन साहू, गोपाल जी आनंद, समीर साईघन, भास्कर अरोड़ा व मानव सिंघल के नाम नहीं हैं। चार्जशीट में 14 लोगों के खिलाफ आरोप तय किए गए हैं, यानी इन लोगों पर केस चलाया जाएगा।
2 अक्टूबर को एनसीबी ने मारा था छापा
एनसीबी ने गत वर्ष 2022 की 2 अक्टूबर को मुम्बई से गोवा जाने वाले क्रूज शिप में छापामारी की थी। इसमें उन्होंने आर्यन खान सहित उनके दो दोस्तों- अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धामेचा को गिरफ्तार किया था। हालांकि आर्यन के पास किसी भी तरह का नशीला पदार्थ एनसीबी के अफसरों को नहीं मिला था। गिरफ्तारी के बाद आर्यन खान को मुम्बई के किला कोर्ट ने एनसीबी की कस्टडी में भेज दिया था। कस्टडी में रहने के बाद उन्हें आर्थर रोड जेल भेज दिया गया था। 26 दिन जेल में बिताने के बाद बेगुनाह आर्यन को जमानत मिली थी।