मुम्बई

CBI के हाथ लगी 40 करोड़ की पेंटिंग-मूर्तियां : बैंक घोटाले से जुड़ा मामला

Paliwalwani
CBI के हाथ लगी 40 करोड़ की पेंटिंग-मूर्तियां : बैंक घोटाले से जुड़ा मामला
CBI के हाथ लगी 40 करोड़ की पेंटिंग-मूर्तियां : बैंक घोटाले से जुड़ा मामला

मुंबई : केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने 34 हजार करोड़ रुपये के बैंक घोटाले मामले में आज छापेमारी के दौरान 40 करोड़ रुपये की पेंटिंग और मूर्तियां बरामद की. आरोप है कि बैंक घोटाले के पैसे के जरिए ही यह पेंटिंग मूर्तियां खरीदी गई थी. सीबीआई ने इस मामले में जून 2022 में मुकदमा दर्ज कर छापेमारी की थी. इस मामले में शामिल एक आरोपी के तार अंडरवर्ल्ड के डॉन छोटा शकील (Chhota Shakeel) के लोगों से भी जुड़ते नजर आ रहे हैं.

सीबीआई के एक अधिकारी ने बताया कि छापेमारी रेबिका दीवान और अजय रमेश नावंदर के ठिकानों पर की गई. सीबीआई को सूचना मिली थी कि बैंक घोटाले का पैसा आरोपियों द्वारा अन्य लोगों को भी दिया गया है, जिससे वे लोग पैसे को इधर-उधर भेज सकें. जांच की इसी कड़ी में इन दोनों के नाम सामने आए थे. 

इनमें रेबिका को इस मामले के एक मुख्य आरोपी कपिल वधावन का खासम-खास बताया जाता है. सूचना के आधार पर सीबीआई ने आज महाबलेश्वर और मुंबई में इनके ठिकानों पर छापेमारी की. इस छापेमारी के दौरान अनेक बेशकीमती पेंटिंग और मूर्तियां बरामद की गई. इसके अलावा अनेक आपत्तिजनक दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी बरामद हुए.

एक पेंटिंग की कीमत 25 करोड़ रुपये

सीबीआई के एक अधिकारी ने बताया कि इन पेंटिंग्स में तैयब चित्रकार की एक पेंटिंग है जो अपने आप में बहुत महंगी बताई जाती है. आरंभिक अनुमान के मुताबिक, यह अकेली पेंटिंग 25 करोड़ रुपये से ज्यादा की बताई जाती है. CBI ने 17 बैंकों के समूह को 34 हजार करोड़ रुपये का चूना लगाने के आरोप में 22 जून 2022 को FIR दर्ज की थी और इस मामले में उसी दिन 12 ठिकानों पर छापेमारी भी की थी. इस मामले में आरोप है कि तमाम नियम कानूनों को ताक पर रखकर बैंक से ली गई रकम को आरोपियों ने अपने निजी कामों में लगाया जिसके चलते बैंकों को नुकसान हुआ. मामले की जांच जारी है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News