मुम्बई

भारत में मनाई गई फालुन दाफा साधना अभ्यास की 32 वीं सालगिरह

paliwalwani
भारत में मनाई गई फालुन दाफा साधना अभ्यास की 32 वीं सालगिरह
भारत में मनाई गई फालुन दाफा साधना अभ्यास की 32 वीं सालगिरह

मुंबई.

13 मई का दिन पूरे विश्व में फालुन दाफा अभ्यासियों के लिए एक विशेष महत्व रखता है. फालुन दाफा, जिसे फालुन गोंग भी कहा जाता है, मन और शरीर का एक उच्च स्तरीय साधना अभ्यास है ,जिसकी शुरुआत गुरु ली होंगज़ी द्वारा 13 मई 1992 को चीन में की गयी थी. इस वर्ष दुनियाभर में फालुन दाफा की 32 वीं सालगिरह मनाई जा रही है. 

शिक्षाओं के अतिरिक्त, फालुन दाफा में पांच व्यायाम भी सिखाये जाते हैं, जो गति में धीमे, सौम्य और ध्यान पर आधारित हैं. व्यायाम सीखने में सरल किन्तु प्रभावशाली हैं और पूरी तरह नि:शुल्क सिखाये जाते हैं. फालुन दाफा अभ्यास अक्सर बाहर पार्कों या सार्वजनिक स्थलों पर सिखाया जाता है.  

फालुन दाफा और इसके संस्थापक, श्री ली होंगज़ी को, दुनियाभर में 1,500 से अधिक पुरस्कारों और प्रशस्तिपत्रों से नवाज़ा गया है. श्री ली होंगज़ी को नोबेल शांति पुरस्कार व स्वतंत्र विचारों के लिए सखारोव पुरस्कार के लिए भी मनोनीत किया जा चुका है. 

फालुन दाफा भारत में : फालुन दाफा को भारत में सन 2000 से सिखाना आरम्भ किया गया. तब से, देश भर के अनेकों स्कूल और कॉलेजों में इस ध्यान अभ्यास को सिखाया गया है. कई बड़े संगठनों ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों लिए फालुन दाफा की कार्यशालाएं आयोजित की हैं.

चीन में दमन : फालुन दाफा को पहली बार चीन में मई 1992 में श्री ली होंगज़ी द्वारा सार्वजनिक किया गया. आज, जहाँ 100 देशों में 10 करोड़ से अधिक लोग इसका अभ्यास कर रहे हैं, दुःख की बात यह है कि चीन, जो फालुन दाफा की जन्म भूमि है, वहां 1999 से इसका दमन किया जा रहा है, जो आज तक जारी है.

विश्व फालुन दाफा दिवस की गतिविधियाँ : दुनिया भर के फालुन दाफा अभ्यासी इस दिवस को गरिमापूर्वक मनाते हैं और रैलिओं, प्रदर्शनियों और सम्मेलनों का आयोजन करते हैं. भारत में भी विश्व फालुन दाफा दिवस की गतिविधियाँ एक सप्ताह पहले से ही आरम्भ हो गईं. इसके अभ्यासियों ने सार्वजनिक स्थानों पर एकत्रित होकर गुरु ली होंगज़ी का आभार व्यक्त किया और लोगों को अभ्यास सिखाये. 

कोलकता में अभ्यासी लायंस क्लब सफारी पार्क में एकत्रित हुए और व्यायाम और ध्यान अभ्यास किया. उन्होंने लोगों के बीच फालुन दाफा अभ्यास के परिचय पत्र वितरित किए गए और इसके नि:शुल्क वेबिनार के बारे में जानकारी साझा की. नागपुर में अभ्यासी संविधान चौक में एकत्रित हुए जहां उन्होंने फालुन दाफा के 5 व्यायामों का प्रदर्शन किया और अभ्यास के बारे में अपने अनुभवों को साझा किया. 

2024 मई 13 को मुंबई में अभ्यासी समुद्र के किनारे बांद्रा बैंडस्टैंड में एकत्रित हुए जहाँ बहुत से लोग सैर करने आते हैं.अभ्यासियों ने फालुन दाफा के व्यायामों का प्रदर्शन किया और लोगों को अभ्यास के बारे में अवगत किया. इस अवसर पर मुंबई की लोकल रेलगाड़ियों में फालुन दाफा व्यायामों के प्रमोशनल विडियो दिखाने का प्रबंध किया गया. जिससे अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें।.    

यदि आप भी इस अनोखे अभ्यास को सीखने के इच्छुक हैं तो www.learnfalungong.in पर इसके नि:शुल्क वेबिनार के लिए रजिस्टर कर सकते हैं. फालुन दाफा के बारे में अधिक अधिक जानकारी आप www.falundafa.org पर पा सकते हैं.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News