मुम्बई

शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 75 अंक नीचे

nandkishor purohit
शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 75 अंक नीचे
शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 75 अंक नीचे

मुंबई। देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को गिरावट देखी गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 74.59 अंकों की गिरावट के साथ 27,126.90 पर और निफ्टी 14.70 अंकों की गिरावट के साथ 8,323.20 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 90.71 अंकों की तेजी के साथ 27,292.20 पर खुला और 74.59 अंकों या 0.27 फीसदी गिरावट के साथ 27,126.90 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 27,294.82 के ऊपरी और 27,034.14 के निचले स्तर को छुआ। सेंसेक्स के 30 में से 14 शेयरों में तेजी देखी गई। एशियन पेंट्स (2.38 फीसदी), टाटा मोटर्स (2.19 फीसदी), हीरोमोटो कॉर्प (1.90 फीसदी), सिप्ला (1.27 फीसदी) और पॉवरग्रिड (1.04 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे गेल (2.37 फीसदी), भारती एयरटेल (2.28 फीसदी), अडानी पोर्ट्स (1.59 फीसदी), एल टी (1.43 फीसदी) और ओएनजीसी (1.35 फीसदी)। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 12.1 अंकों की तेजी के साथ 8,350.00 पर खुला और 14.70 अंकों या 0.18 फीसदी गिरावट के साथ 8,323.20 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,353.30 के ऊपरी और 8,287.55 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के मिडकैप सूचकांक में तेजी और स्मॉलकैप में गिरावट देखी गई। मिडकैप 12.98 अंकों की बढ़त के साथ 11,880.37 पर और स्मॉलकैप 20.54 अंकों की कमजोरी के साथ 11,976.74 पर बंद हुआ। बीएसई के 19 में से पांच सेक्टरों वाहन (0.63 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (0.43 फीसदी), उपभोक्ता गैर अनिवार्य वस्तु एवं सेवाएं (0.23 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.06 फीसदी) और बिजली (0.02 फीसदी) में तेजी रही। बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे दूरसंचार (2.20 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (0.99 फीसदी), तेल और गैस (0.98 फीसदी), ऊर्जा (0.92 फीसदी) और धातु (0.49 फीसदी)। बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1,146 शेयरों में तेजी और 1,573 में गिरावट रही, जबकि 141 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News