मुम्बई

पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी का स्नेह सम्मेलन यादगार बना

नंदकिशोर पुरोहित, बाबूलाल बागोरा
पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी का स्नेह सम्मेलन यादगार बना
पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी का स्नेह सम्मेलन यादगार बना

मुंबई। पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी मुबंई, सेवा समिति का चतुर्थ स्नेह सम्मेलन मीरा रोड में धुमधाम से संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भामाशाह ओर पालीवाल समाज के संरक्षक श्री जमनालाल पालीवाल थे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। मुख्य अतिथि श्री जमनानलाल पालीवाल ने समाज के चतुर्थ स्नेह सम्मेलन पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि जब प्रथम सम्मेलन किया तब समाज के बहुत ही कम भाई-बहनों ने हिस्सा लिया था। आज चतुर्थ सम्मेलन में समाज के सभी क्षेत्र मुंबई, ठाणे, पालघर, नवी मुंबई आदि जगहों से बड़ी संख्या में भाई-बहनों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है, जो कि काबिले तारीफ है। समाज ने पालीवाल 44 व 24 श्रेणी ने मुझे व मेरे परिवार का हमेशा साथ दिया, अपना माना है, मैं आपका ऋणी हूं। मैं आपकों विश्वास दिलाता हूं कि मैं आपके लिए सुख-दुख में हमेशा उपलब्ध रहूंगा, तन-मन-धन से आपके साथ रहूंगा। कार्यक्रम में सम्मानीय अतिथियों में सर्वश्री शंकरलाल जोशी, बाबूलाल बागोरा, प्रकाश रामचन्द्र पुरोहित, बद्रीनारायण दवे, नंदलाल दवे, श्यामलाल दवे, मुरलीधर जोशी, गणेश व्यास, रमेश पालीवाल, प्रमुख अतिथि के रूप में सर्वश्री सी.ए. दयाराम पालीवाल, कमलेश जोशी, किशनलाल रावल, जयकिशन रावल (शिवशक्ति मंडल, घाटकोपर), कैलाश चैधरी, मुकेश पामेचा, सुंदेचा आदि मेहमानों का मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर सत्कार, सत्कार किया गया। इस मौके पर सर्वश्री समाज के अध्यक्ष चंद्रशेखर पालीवाल, उपाध्यक्ष पूर्णाशंकर जोशी, मंत्री नंदकिशोर पुरोहित, कोषाध्यक्ष हीरालाल पालीवाल व महिला मंडल अध्यक्ष हीरा देवी दवे, मंत्री डिम्पल पुरोहित, कोषाध्यक्ष किरण जोशी का मुख्य अतिथि ने सत्कार किया। इस दौरान म्हारो राजस्थान के कैलेण्डर का विमोचन भी किया गया। साथ होनहार विद्यार्थियों व बाल कलाकारों द्वारा नृत्य प्रस्ुतत किया गया। इस अवसर पर सर्वश्री गोपाल दवे, निलेश दवे, धीरज, दीपेश, पालीवाल, सेवाराम जोशी, मुरलीधर प्रकाश जोशी, नंदकिशोर व्यास, नंदलाल पालीवाल आदि के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता ने गरिमापूर्ण तरीके से अपनी उपस्थित दर्ज कराई।

 आयोजन की प्रमुख झलकियां 

paliwal

paliwal

paliwal

paliwal

paliwal

फोटोः- कमलेश पालीवाल, महेन्द्र बागोरा
पालीवाल वाणी ब्यूरो- बाबूलाल बागोरा, महावीर व्यास
पालीवाल वाणी की खबर रोेज अपडेट
पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...
E-mail.paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
Whatsapp no. 09039752406

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News