महाराष्ट्र

महिला अफसर पर फेरीवालों ने चाकू से किया हमला, 2 अंगुलियां काटी; बचाने गए बॉडीगार्ड की भी एक अंगुली कटी

Paliwalwani
महिला अफसर पर फेरीवालों ने चाकू से किया हमला, 2 अंगुलियां काटी; बचाने गए बॉडीगार्ड की भी एक अंगुली कटी
महिला अफसर पर फेरीवालों ने चाकू से किया हमला, 2 अंगुलियां काटी; बचाने गए बॉडीगार्ड की भी एक अंगुली कटी

महाराष्ट्र के ठाणे नगर निगम की मजीवाड़ा-मनपाड़ा वार्ड कमेटी की सहायक आयुक्त कल्पिता पिंपल पर सोमवार को कुछ अवैध फेरीवालों ने जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में उनके बाएं हाथ की दो अंगुलियां कट गईं हैं। हमले के दौरान उन्हें बचाने का प्रयास कर रहे बॉडीगार्ड की एक अंगुली कटी है। वारदात के बाद पुलिस ने आरोपी अमरजीत यादव को अरेस्ट कर लिया है।

सोमवार शाम को सहायक आयुक्त कल्पिता अपनी टीम के साथ मनपाड़ा वार्ड कमेटी का दौरा कर रहीं थीं, इसी दौरान उन्होंने सड़क किनारे अवैध फेरी लगाने वाले कुछ लोगों को देखा और उन्हें दुकानें हटाने को कहा। इससे अधिकारी और फेरीवालों के बीच बहस बढ़ गई, इसी बीच अमरजीत यादव चाकू लेकर मौके पर पहुंचा और बिना कोई बात किए कल्पिता पर हमला कर दिया।

स्थानीय लोगों ने पकड़ कर आरोपी को पुलिस को सौंपा

अचानक हुए हमले के बाद कल्पित के साथ मौके पर गए अधिकारी डर गए। वारदात के बाद कल्पित की दोनों अंगुलियां और उनके बॉडीगार्ड की एक अंगुली सड़क पर काफी देर तक पड़ी थी। इसके बाद सहायक आयुक्त और उनके बॉडीगार्ड को आनन फानन में ठाणे के वेदांता हॉस्पिटल और फिर जुपिटर हॉस्पिटल में ले जाया गया। यहां अभी भी दोनों का इलाज जारी है। इस वारदात के बाद स्थानीय लोगों ने अमरजीत यादव को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News