महाराष्ट्र

डॉक्टर फैमिली के नौ लोगों के शव मिलने से हड़कंप : जहर पीकर कर ली खुदकुशी

Paliwalwani
डॉक्टर फैमिली के नौ लोगों के शव मिलने से हड़कंप : जहर पीकर कर ली खुदकुशी
डॉक्टर फैमिली के नौ लोगों के शव मिलने से हड़कंप : जहर पीकर कर ली खुदकुशी

महाराष्ट्र : महाराष्ट्र के सांगली जिले में सोमवार को बेहद दर्दनाक मामला सामने आया है। जिले के म्हैसल में एक ही परिवार के नौ सदस्य मृत अवस्था में अपने ही घर में मिले हैं। जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। एसपी सांगली ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रथम द्रष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। 

जानकारी के मुताबिक सभी लोगों ने जहर पीकर खुदकुशी की है. शुरुआती तौर पर पता चला है कि ये परिवार आर्थिक चुनौतियों से बुरी तरह घिरा हुआ था जिसके बाद सभी ने यह आत्मघाती कदम उठा लिया. घटना को लेकर सांगली के पुलिस अधीक्षक दीक्षित गेदाम ने कहा कि तीन शव एक जगह मिले, जबकि छह घर में अलग-अलग जगहों पर मिले हैं. एक अन्य पुलिस अधिकारी ने कहा कि ऐसा लग रहा है यह आत्महत्या का ही मामला है. अधिकारी ने दावा किया है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा.

एक ही परिवार के इन 9 लोगों ने की खुदकुशी 

आत्महत्या करने वाले लोगों के नाम पोपट यल्लाप्पा वनमोरे (उम्र- 52 साल), संगीता पोपट वनमोरे ( उम्र - 48 साल), अर्चना पोपट वनमोरे (उम्र-30 साल), शुभम पोपट वनमोरे (उम्र - 28 साल), माणिक यल्लाप्पा वनमोरे (उम्र 49 साल), रेखा माणिक वनमोरे (उम्र - 45 साल), आदित्य माणिक वनमोरे (उम्र - 15 साल), अनिता माणिक वनमोरे (उम्र - 28 साल) और अक्काताई वनमोरे (उम्र- 72 साल) हैं.

जिले के एसपी दीक्षित गेदाम ने इसके बारे में बताया। उन्होंने कहा कि हमें एक घर में नौ लोगों के शव मिले हैं। तीन शव एक जगह और बाकी के छह शव घर के अलग-अलग हिस्सों में पाए गए हैं। आत्मह्त्या की आशंका पर उन्होंने कहा कि प्रथम द्रष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन हम अन्य एंगल से भी इसकी जांच कर रहे हैं। उन्होंने आगे बताया कि फिलहाल पुलिस मौके पर है और मौत के कारणों की जांच की जा रही है। अब तक मिली जानकारियों के मुताबिक सांगली के मिरज तालुका के म्हैसाल इलाके में नरवाड रोड के पास अंबिका नगर चौक पर एक इमारत में डॉक्टर वनमोरे का परिवार रहता था. इस परिवार का एक घर अंबिका नगर में है तो दूसरा राजधानी कॉर्नर में था. सोमवार की सुबह से ही दोनों ही घरों के दरवाजे नहीं खुले थे. जब काफी देर तक दरवाजे नहीं खुले तो पड़ोसियों ने दरवाजा खोल कर देखा तो घर के अंदर 6 शव  पड़े हुए थे. इसके बाद दूसरे घर में भी 3 शव पाए गए. इस तरह एक ही परिवार के 9 लोगों ने जहर पीकर अपनी जान दे दी.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News