महाराष्ट्र
शिरडी का साईबाबा मंदिर और मुंबई सिद्धि विनायक मंदिर अग्रिम आदेश तक बंद
Paliwalwaniमुंबई । महाराष्ट्र के शिरडी के सांई बाबा मंदिर सोमनार देर शाम 8 बजे से बंद कर दिया गया है। बाबा का ये विश्व प्रसिद्ध मंदिर अग्रिम आदेश तक बंद रहेगा। इस दौरान मंदिर के अन्य सभी आयोजन पहले की तरह चलते रहेंगे। हालिया फैसले के तहत यहां रोजाना 4 बार होने वाली आरती और पूजा पाठ समेत सभी रीति-रिवाजों का पालन मंदिर से संबद्ध पंडितों के जरिए किया जाएगा। वहीं इस मंदिर के साथ ही यहां का प्रसादालय और भक्त निवास भी बंद करने की बात कही गई है। शिरडी सांई संस्थान के एग्जिक्यूटिव अधिकारी रविन्द्र ठाकरे ने बताया कि संस्थान की तरफ से शुरू किए गए कोविड हास्पिटल और अन्य नॉन कोविड अस्पताल में रोगियों का इलाज पहले की तरह जारी रहेगा।
कोरोना की बेकाबू रफ्तार की वजह से फैसला
महाराष्ट्र सरकार द्वारा कोरोना महामारी को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन जैसे एहतियाती फैसलों के बाद शिरडी सांई बाबा मंदिर प्रशासन ने ये निर्णय लिया है।
सिद्धिविनायक मंदिर भी बंद
कोरोना वायरस संक्रमण की बेकाबू रफ्तार के बीच मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर () को भी सोमवार रात 8 बजे से दर्शन के लिए अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है। वहीं नियमित आरती और पूजा पहले की तरह जारी रहेगी जिसका वेबकास्ट किया जाएगा।
दरअसल महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पूरे महाराष्ट्र में नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया गया है। इसमें रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक लोगों के घर से निकलने पर पाबंदी रहेगी, साथ ही शाम के समय एक साथ 5 लोगों के खड़े होने पर भी रोक लगा दी गई है। इसके अलावा वीकेंड पर लॉकडाउन का फैसला लिया गया है। वहीं व्यापारी वर्ग लॉकडाउन के फैसले के विरोध में उतर आया है।