महाराष्ट्र
महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन मरीजों ने लगाया शतक : भारत में कोरोना वैक्सीन के 140 करोड़ से ज्यादा डोज दिए
Paliwalwaniमहाराष्ट्र : देश में कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा 140 करोड़ के पार पहुंच गया. हेल्थ मिनिस्ट्री ने बताया कि शुक्रवार शाम 7 बजे तक 59 लाख से ज्यादा डोज लगाए गए. इस तरह देश में अब तक कुल 140.93 करोड़ डोज दिए जा चुके हैं. इनमें 83.43 करोड़ फर्स्ट डोज और 57.50 करोड़ सेकेंड डोज लगाए गए हैं.
महाराष्ट्र में शुक्रवार को नए कोरोना वैरिएंट ओमिक्रॉन के 20 नए मामले मिले हैं. इसके साथ ही महाराष्ट्र 100 से ज्यादा ओमिक्रॉन मरीजों वाला देश का पहला राज्य बन गया है. अब राज्य में कुल 108 ओमिक्रॉन मरीज हो गए हैं. इसके अलावा पश्चिम बंगाल में भी आयरलैंड से लौटा 27 वर्षीय युवक और गुजरात में 13 लोग ओमिक्रॉन पॉजिटिव मिले हैं. देश में नए वैरिएंट के मरीजों की संख्या बढ़कर 396 हो गई है. महाराष्ट्र हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, शुक्रवार को मिले नए मरीजों में से 11 मुंबई के हैं, जबकि 6 पुणे के रहने वाले हैं. इसके अलावा 2 मरीज सतारा जिले में और 1 अहमदनगर में मिला है. राज्य में शुक्रवार को कुल 1410 कोरोना मरीज मिले हैं. जिनमें 603 मामले मुंबई के हैं. महाराष्ट्र सरकार ने दुबई से मुंबई लौटने वाले सभी लोगों को 7 दिन के लिए होम क्वारैंटाइन करने का आदेश दिया है. इसके अलावा शुक्रवार रात से राज्य में कोरोना की पाबंदियां भी लागू हो जाएंगी. इसके तहत एक जगह 5 से ज्यादा लोगों के जुटने पर रोक रहेगी. भारत में कोरोना वैक्सीन के 140 करोड़ से ज्यादा डोज दिए गए.