महाराष्ट्र

दो जुड़वां बहनों की एक युवक से शादी : IPC की धारा 494 के तहत हुआ केस दर्ज

Paliwalwani
दो जुड़वां बहनों की एक युवक से शादी : IPC की धारा 494 के तहत हुआ केस दर्ज
दो जुड़वां बहनों की एक युवक से शादी : IPC की धारा 494 के तहत हुआ केस दर्ज

महाराष्ट्र :   सोलापुर में एक युवक ने दो जुड़वा बहनों से एक साथ शादी कर ली।जिसके बाद युवक के ऊपर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।दरअसल दो जुड़वा बहनों ने एक ही लड़के से शादी की। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और फिर पुलिस ने लड़के के ख़िलाफ़ केस दर्ज कर लिया।

सोशल मीडिया पर प्री-वेडिंग शूट, दूल्हा-दुल्हन के डिजाइनर कपड़ों से लेकर धूमधाम से हो रही शादियों के पोस्ट भी जमकर वायरल हैं. इसी बीच एक शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो के वायरल होने का कारण शानदार ब्राइडल एंट्री या दूल्हे का डांस नहीं बल्कि दो जुड़वां बहनों की एक ही युवक से शादी है. शादी का ये वायरल वीडियो महाराष्ट्र के सोलापुर का बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक जुड़वा बहने मुंबई में आईटी इंजीनियर हैं.

बता दें कि कुछ समय पहले जुड़वा बहनों पिंकी और रिंकी के पिता का निधन हो गया था. जिसके बाद वे अपनी मां के साथ सोलापूर की मलशीरस तालुका में आकर रहने लगीं. हाल ही में रिंकी और पिंकी की मां की तबीयत खराब हो गई. दोनों ने मां को अस्पताल ले जाने के लिए पड़ोस में ही रहने वाले अतुल की कार का इस्तेमाल किया. अतुल का मुंबई में ट्रैवल एजेंसी का बिजनेस है. इसके बाद अतुल पिंकी और रिंकी से बात करने लगा.

इसके बाद धीरे-धीरे ये बातचीत प्यार में बदली. लेकिन एक से नहीं दोनो से. चूंकि पिंकी और रिंकी एक-दूसरे से दूर नहीं रहना चाहती थीं इसलिए दोनों ने अतुल से शादी करने का फैसला किया. उनके इस फैसले का अतुल ने भी समर्थन किया और तीनों इस शादी से बेहद खुश हैं.

परिजनों ने धूमधाम से कराई युवक की शादी

इस पूरी शादी में हैरान कर देने वाली बात ये रही कि लड़कियों और लड़के दोनों के परिजनों ने धूमधाम से यह शादी कराई।यह सुनकर सभी हैरान रह गए हैं।दोनों बहनों की एक ही युवक से शादी होने पर भी परिवारीजन ख़ुश नज़र कैसे आ रहे हैं।

हिंदू मैरिज एक्ट के तहत दो लड़कियों से एक साथ शादी करना मना

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हिंदू मैरिज एक्ट के हिसाब से एक युवक दो लड़कियों से एक साथ शादी नहीं कर सकता और यदि वह दूसरी शादी करना चाहता है तो पहली पत्नी जीवित नहीं होनी चाहिए। 

IPC की धारा 494 के तहत हुआ केस दर्ज

पूरे मामले पर पुलिस ने दो जुड़वा बहनों से एक साथ शादी करने पर युवक के ख़िलाफ़ IPC की धारा 494 में मामला दर्ज किया है जहाँ  यह धारा कहती है कि हिंदुओं में दो शादी की मनाही है।ऐसा करने पर सात साल की जेल या जुर्माना दोनों ही सज़ा हो सकती है।अब देखने वाली बात यह होगी कि युवक के ख़िलाफ़ क्या कार्रवाई की जाती है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News