महाराष्ट्र
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने किया महाराष्ट्र की जनता को संबोधित : इस्तीफा देने की पेशकश
Paliwalwaniमहाराष्ट्र : महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट के बीच सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने महाराष्ट्र (Maharashtra) की जनता को संबोधित किया. फेसबुक लाइव पर उद्धव ठाकरे ने कहा कि लोग विश्लेषण कर रहे थे कि मेरा चेहरा गिरा हुआ है. ये कोरोना (Covid-19) की वजह से है और कुछ नहीं. उस वक्त जो सर्वे हो रहे थे, टॉप 5 मुख्यमंत्रियों में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का नाम शामिल था.
उन्होंने कहा कि पिछले तीन-चार महीनों से किसी से मिलना संभव नहीं था और मैंने अभी हाल ही में लोगों से मिलना शुरू किया है. सेना और हिंदुत्व हमेशा बरकरार हैं. एक बार आए और वहां से फोन कीजिए कि मेरा फेसबुक देखा है. पद आते-जाते रहेंगे.
मैं मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने को तैयार हूं
उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने को तैयार हूं, लेकिन आप मेरे सामने आके बोलिये सब कुछ. एकनाथ को सूरत जाकर बात करने की क्या ज़रूरत थी. कुछ लोग यह कह रहे हैं कि यह बाल ठाकरे की शिवसेना नहीं है. बाल ठाकरे के गुजर जाने के बाद 2014 में हम अकेले लड़े थे. मैं पिछले ढाई साल से सीएम हूं और जितने भी नेता चुने गए हैं, वे सब बाल ठाकरे की शिवसेना पार्टी से हैं.
विधायक वापस लौटना चाहते हैं...कुछ
सीएम ने कहा कि आपको पता है, कुछ विधायक यहां नहीं हैं. कुछ लोग फोन कर कह रहे हैं कि वे लौटना चाहते हैं और कुछ को अलग-अलग जगहों पर ले जाया गया है. एमएलसी चुनाव के बाद मैंने पूछा और देखा कि हमारे विधायक कहां हैं. मैंने हमेशा अपनी जिम्मेदारियों को निभाया है. मैं सीएम पद छोड़ने के लिए तैयार हूं, लेकिन मेरे बाद कोई शिवसैनिक ही सीएम बनेगा तो मुझे खुशी होगी.
मेरे अपने मुझे सीएम देखना नहीं चाहते
उन्होंने कहा कि मैं आज दुखी हूं, हैरान और आश्चर्यचकित हूं. अगर कांग्रेस और एनसीपी कहते हैं कि वे उद्धव को सीएम नहीं चाहते हैं तो मैं समझ सकता हूं, लेकिन आज सुबह कमलनाथ ने मुझे फोन किया, कल शरद पवार ने मुझे फोन किया और कहा कि मैं आपके साथ हूं, मुझे आप पर भरोसा है. सूरत या कहीं और जाने के बजाय, वे क्यों नहीं आते और मुझे मेरे चेहरे पर बताते हैं कि हम आपको अपने सीएम के रूप में नहीं चाहते हैं. अगर वे ये कहते हैं कि हम उद्धव ठाकरे का इस्तीफा चाहते हैं, तो मैं दूंगा. मैं इस्तीफा देने के लिए तैयार हूं और राजभवन जाने के लिए भी तैयार हूं,
मेरे सामने आओ और इस्तीफा ले जाओ
सीएम ने कहा कि मैं अपना इस्तीफा देने के लिए तैयार हूं. मेरे सामने आओ और मैं अपना इस्तीफा सौंप दूंगा. वह इस्तीफा राजभवन ले जाओ, मैं नहीं जा सकता क्योंकि मुझे कोविड है. मैं फिर से लडूंगा. मुझे किसी बात का डर नहीं है. मेरे पास उन लोगों के लिए भी सभी जवाब हैं जो कहते हैं कि यह बालासाहेब की शिवसेना नहीं है. कुछ लोग कहते हैं कि यह बालासाहेब की सेना नहीं है. मैं शिवसेना प्रमुख का पद छोड़ने को भी तैयार हूं, लेकिन जो लोग मुझे नहीं चाहते उन्हें मुझसे आमने-सामने बात करनी चाहिए.
मैं अभी कोई ड्रामा नहीं कर रहा
ठाकरे ने कहा कि शिवसेना अगर फिर से सत्ता में आती है, मुझे सीएम पद स्वीकार करने में खुशी होगी, लेकिन आपको मुझे मेरी पीठ के पीछे नहीं बल्कि मुझे सामने आकर बताना होगा. फिलहाल मैं इस्तीफा देने को तैयार हूं. इस तरह के पद आएंगे और जाएंगे. कई लोगों ने मुझसे कहा कि मैं उनसे परिवार के सदस्य के रूप में बात कर रहा हूं और यही मेरी असली उपलब्धि है. किसके पास नंबर हैं या नहीं, यह महत्वपूर्ण नहीं है. उन्हें नंबर कैसे मिले, यह महत्वपूर्ण है. मैं अभी कोई ड्रामा नहीं कर रहा हूं. अगर एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) आकर बोल दें तो मैं मुख्यमंत्री पद छोड़ने के लिए तैयार हूं. अगर आप लोग चाहते हैं कि मैं इस्तीफा दे दूं तो मैं इस्तीफा दे दूंगा.
Maharashtra Political Crisis
ये खबर भी पढ़े :
- आज का राशिफल 23 जून 2022 : मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल : किन राशि वालों को रहना होगा सावधान, पढ़ें
- महंगाई को लेकर आरबीआई गवर्नर ने जताई चिंता
- मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने किया महाराष्ट्र की जनता को संबोधित : इस्तीफा देने की पेशकश
- ESIC योजना लागू होगी : देशभर में इन जगहों पर खुलेंगे 23 नए अस्पताल और 62 डिस्पेंसरियां
- भारत में राशन कार्ड 'पोर्टेबिलिटी' लागू, सबसे अंत में जुड़ा यह राज्य : मिलेगी ये सुविधाएं
- Maharashtra Political : 40 बागी विधायक सूरत से गोवाहाटी शिफ्ट : पार्टी बनाने के पक्ष में नहीं शिंदे
- Anupama Latest Episode : किंजल की चीख सुनते ही भर आईं दर्शकों की आंखें
- राम मंदिर में एक साथ बैठ सकेंगे 25 हजार भक्त : 32 सौ करोड़ की धनराशि राम भक्तों ने समर्पित की
- शादी की चाहत में 70 साल की उम्र में गंवाए 1.80 करोड़ रुपए
- शनिदेव 29 जुलाई से चलेंगे उल्टी चाल : इन 4 राशि वालों का बदलेगा भाग्य
- RBI : कर्ज वसूली के लिए ग्राहक को परेशान नहीं कर सकेंगे बैंक एजेंट...!
- WhatsApp पर आया कमाल का फीचर : लंबे समय से था इंतजार...
- IRCTC की नई सेवा : टिकट कैंसल कराने पर तुरंत आएगा रिफंड और मिनटों में टिकट होगी बुक
- दांत के दर्द के बारें चर्चा : इन घरेलू उपायों से जल्द मिलेगा आराम
- OMG! लिपस्टिक का पौधा खोजा गया, 100 साल बाद हुआ ऐसा...
- Nutritious food : 71 फीसदी भारतीय पौष्टिक आहार का खर्च वहन करने में सक्षम नहीं : रिपोर्ट में खुलासा
- होम लोन 20 साल की बजाय 10 साल में ऐसे चुकाएं...