महाराष्ट्र
महाराष्ट्र के सतारा में दो समुदायों के बीच झड़प का मामला: 100 से अधिक FIR दर्ज
Paliwalwani- महाराष्ट्र :
महाराष्ट्र के सतारा में एक सोशल मीडिया पोस्ट के बाद दो समुदायों के बीच झड़प हो गई. इसके बाद इलाके में इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया. इस दौरान भीड़ ने कई घरों को आग के हवाले कर दिया.
महाराष्ट्र में दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हो गई है. इस झड़प में कुछ लोग घायल हो गए हैं. फिलहाल घायलों की हालत गंभीर है. पथराव की घटना सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट वायरल होने के बाद हुई है. घटना रविवार देर रात सतारा की है. घटना के बाद पूरे इलाके में इंटरनेट बंद कर दिया गया. हालांकि आज सतारा में पूर्णतया शांति है. जगह-जगह पर भारी पुलिस बल तैनात है.
हिंसा के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
सतारा पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि रविवार रात 2 समुदायों के बीच अचानक हिंसक झड़प शुरू हो गई. यह हिंसा सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक पोस्ट के बाद शुरू हुई. हिंसा की शुरुआत खटाओ तहसील के पुसेसवाली गांव में हुई. हिंसा के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो में देखा जा सकता है कुछ लोग सड़क पर दौड़ रहे हैं उनके पीछे-पीछे कुछ और लोग भाग रहे हैं. होटल्स और अन्य दूकानें खुली हैं. पुलिस की जीप भी वीडियो में देखी जा सकती है. कुछ वीडियो में आगजनी होते हुए देखी जा सकती है. हालांकि वीडियो में कई घर भी क्षतिग्रस्त दिख रहे हैं. कई जली हुई गाड़ियां भी वीडियों में देखी जा सकती है.
गांव में आगजनी और हिंसा के बाद भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया है. सड़कों पर पुलिस ने बैरिकेडिंग कर दी है. जगह-जगह पुलिस बल तैनात किया गया है. फिलहाल हालात काबू में है. पुलिस ने अब तक कुछ लोगों को हिरासत में लिया है. वहीं 100 से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. मामले में डीजीपी रजनीश सेठ ने बताया कि सतारा की स्थिति फिलहाल सामान्य है. कल हुई हिंसा में एक शख्स की मौत हो गई है. कोल्हापुर रेंज के आईजी को मौके पर तैनात है.
पुलिस ने लोगों से की अपील
सतारा जिला प्रशासन ने भी अपने लोगों से शांति बनाए रखने के अपनी की है. सतारा जिला कलेक्टर जितेंद्र डूडी और पुलिस अधीक्षक समीर शेख ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से लोगों से अपनी की. उन्होंने लिखा, सतारा जिले में तनाव की पृष्ठभूमि पर, जिला प्रशासन सतारा जिले के नागरिकों से किसी भी अफवाहों पर विश्वास न करने की अपील कर रहा है. लोगों को सोशल मीडिया पर ऐसी कोई भी सामग्री पोस्ट करने से बचना चाहिए जो संभावित रूप से सांप्रदायिक कलह पैदा कर सकती है और कानून-व्यवस्था में गड़बड़ी पैदा कर सकती है.