महाराष्ट्र

Baba Siddique Murder : कोर्ट में पेशी के दौरान आरोपी ने खुद को बताया नाबालिग, जज ने मांगा आधार कार्ड, फिर…

Pushplata
Baba Siddique Murder : कोर्ट में पेशी के दौरान आरोपी ने खुद को बताया नाबालिग, जज ने मांगा आधार कार्ड, फिर…
Baba Siddique Murder : कोर्ट में पेशी के दौरान आरोपी ने खुद को बताया नाबालिग, जज ने मांगा आधार कार्ड, फिर…

Maharashtra : महाराष्ट्र के कद्दावर नेता बाबा सिद्दीकी की नकाबपोश अपराधियों ने शनिवार की रात गोली मारकर हत्या कर दी। हालांकि, मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। गिरफ्तार आरोपियों का रविवार को मेडिकल कराया गया। फिरके किला कोर्ट में पेश किया गया।

हालांकि, यहां पेशी के दौरान एक आरोपी ने अपनी उम्र को लेकर कोर्ट को गुमराह करने की कोशिश की। बहराईच के रहने वाले आरोपी धर्मराज ने कहा कि वो केवल 17 साल का है। इस कारण उसे इस मामले में नाबालिग मानकर कार्रवाई की जानी चाहिए। जबकि, पुलिस ने कहा कि पकड़ा गया आरोपी 19 साल का है.

न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी ने नाबालिग के तौर पर इलाज कराने के लिए यह जानकारी दी थी। उसके वकील ने भी इस बात की वकालत की। हालांकि, भ्रम की स्थिति पैदा होता देख कोर्ट ने उस आरोपी कातलब किया। सही उम्र का पता चल सके इसलिए कोर्ट ने ऐसा किया है।

गौरतलब है कि पुलिस की गिरफ्त में दोनों आरोपियों ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े होने की बात स्वीकार की है। अपराध शाखा ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दो आरोपियों – हरियाणा के 23 वर्षीय गुरमेल बलजीत सिंह और  19 वर्षीय धर्मराज राजेश कश्यप ने पूछताछ के दौरान दावा किया कि वे वर्तमान में जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह से हैं।  यह गिरोह कथित तौर पर बॉलीवुड स्टारपर गोलीबारी में भी शामिल था, जिनके साथ सिद्दीकी का करीबी संबंध था।

अधिकारियों के मुताबिक, आरोपियों ने हत्या की तैयारी के लिए पिछले 25-30 दिनों से इलाके की रेकी करने का भी दावा किया है। जांच में यह भी पता चला कि हमलावरों को एडवांस पेमेंट किया गया था और उन्हें कुछ दिन पहले ही हथियार मिले थे।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News