महाराष्ट्र

300 बिल्लियां, आवारा बिल्लियों को घर लाता था फ्लैट मालिक : PMC ने दिया नोटिस

paliwalwani
300 बिल्लियां, आवारा बिल्लियों को घर लाता था फ्लैट मालिक : PMC ने दिया नोटिस
300 बिल्लियां, आवारा बिल्लियों को घर लाता था फ्लैट मालिक : PMC ने दिया नोटिस

पुणे पुणे की मार्वल काउंटी सोसाइटी के एक अपार्टमेंट में पुलिस को 300 बिल्लियां मिलीं. जांच में सामने आया कि फ्लैट का मालिक आवारा और बीमार बिल्लियों को घर लाता था और जब वे ठीक हो जाती थीं तो उनको छोड़ देता था. पड़ोसियों के शिकायत करने के बाद पहुंची पुलिस और पुणे नगर निगम ने फ्लैट मालिक को नोटिस दिया है.

इंस्पेक्टर नीलेश जगदाले ने कहा कि मार्वल बाउंटी सोसाइटी में एक अपार्टमेंट का मालिक अक्सर आवारा बिल्लियों को घर लाता था और जब बिल्लियां स्वस्थ हो जाती थीं, तो उन्हें छोड़ देता था. इसके चलते अपार्टमेंट में बहुत सारी बिल्लियां जमा हो गईं थीं.

इससे सोसाइटी में गंदगी फैल रही थी. पड़ोसी भी परेशान थे. पड़ोसियों ने नगर निगम की टीम को बुलाया. पुलिस और निगम के अधिकारी अपार्टमेंट पहुंचे और फ्लैटों का सर्वेक्षण किया. यहां बड़ी संख्या में बिल्लियां मिलीं. इसके बाद फ्लैट मालिक को नोटिस दिया गया है कि वह सभी बिल्लियों को दो दिन के भीतर छोड़ देगा.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News