महाराष्ट्र

महाराष्ट्र में एक्सीडेंट के बाद शादी में जा रही बस में लगी आग, 25 यात्रियों की जलकर मौत

Paliwalwani
महाराष्ट्र में एक्सीडेंट के बाद शादी में जा रही बस में लगी आग, 25 यात्रियों की जलकर मौत
महाराष्ट्र में एक्सीडेंट के बाद शादी में जा रही बस में लगी आग, 25 यात्रियों की जलकर मौत

बुलढाणा :

  • मुंबई. महाराष्ट्र के बुलढाणा में एक भयंकर हादसा हुआ है. एक बस में आग लगने से 25 लोगों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई है. ये बस एक शादी के लिए जा रही थी. बारिश के कारण बस फिसल गई. जिसके कारण बस का डीजल टैंक फट गया और आग लग गई. इस हादसे में 25 लोगों की जलने से मौत हो गई. जबकि 8 लोग बुरी तरह से घायल हैं. बताया जा रहा है कि समृद्धि महामार्ग पर अब तक का यह सबसे बड़ा हादसा है. ये सड़क हादसा बुलढाणा के देउलगांव खोंड गांव के पास हुआ. इस बस में 30 यात्री सवार थे. बुलढाणा के एडीएम ने बताया कि बुलढाना बस दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 26 हो गई है.

बताया जा रहा है कि ये बस नागपुर से पुणे जा रही थी. तभी बुलढाणा के पास यह बड़ा हादसा हुआ. बुलढाणा के डिप्टी एसपी बाबूराव महामुनि ने बताया कि बुलढाना में समृद्धि महामार्ग एक्सप्रेसवे पर 32 यात्रियों को ले जा रही एक बस में आग लगने से कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. घायलों को बुलढाणा सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है. ये घटना शनिवार तड़के करीब 2 बजे हुई. बताया गया कि हादसे के समय सभी यात्री सो रहे थे. नींद में होने के कारण और बस में अचानक आग लगने की कारण लोग बस से बाहर नहीं निकल पाए और 25 लोगों की जलकर मौत हो गई.

सभी शवों के डीएनए सैंपल की होगी जांच

बुलढाणा में एक बस हादसे में 26 लोगो के जिंदा जलने की वजह से उनकी पहचान होना काफी मुश्किल है. इसके लिए सभी 26 शवों का डीएनए सैंपल लेकर जांच की जाएगी. डीएनए सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद ही लोगो की पहचान मुमकिन है. उसके बाद ही सभी शवों को उनके परिजनों की सौंपा जाएगा. बाद में बुलढाणा के एसपी सुनील अदासाने ने मीडिया से कहा कि ये भीषण हादसा आज रात 1.25 बजे हुआ. हादसे का शिकार हुई बस नागपुर से पुणे जा रही थी. पिंपलखुटा गांव के पास देर रात करीब 1.30 बजे वह एक खंभे से टकरा गई और फिर डिवाइडर से टकरा गई. जिससे बस पलट गई और उसमें आग लग गई. अधिकारी ने कहा कि बस में कई यात्री नागपुर, वर्धा और यवतमाल के थे.

सीएम शिंदे ने किया राहत का ऐलान

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बुलढाणा जिले के सिंदखेड़ाराजा के पास समृद्धि राजमार्ग पर एक निजी बस की भीषण दुर्घटना पर गहरा दुख जताया है. सीएम शिंदे ने मुख्यमंत्री राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की है. उन्होंने इस भीषण दुर्घटना की जांच के आदेश दिए हैं. हादसे की जानकारी मिलते ही सीएम एकनाथ शिंदे ने बुलढाणा के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से फोन पर संपर्क किया और घटना की जानकारी ली. शिंदे ने दुर्घटना के पीड़ितों को तत्काल सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश देते हुए घायलों को सरकारी खर्च पर तत्काल इलाज उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News