मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश के कर्मचारियों को कब मिलेगा 50 फीसदी महंगाई भत्ता? : कर्मचारियों को नुकसान

paliwalwani
मध्य प्रदेश के कर्मचारियों को कब मिलेगा 50 फीसदी महंगाई भत्ता? : कर्मचारियों को नुकसान
मध्य प्रदेश के कर्मचारियों को कब मिलेगा 50 फीसदी महंगाई भत्ता? : कर्मचारियों को नुकसान

भोपाल. मध्य प्रदेश के 7.50 लाख सरकारी कर्मचारी लंबे वक्त से डीए बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. प्रदेश के कर्मचारियों की मांग है कि उनका महंगाई भत्ता बढ़ाकर केंद्र के कर्मचारियों के बराबर किया जाए. अब डीए बढ़ाने को लेकर मांग तेज हो गई है. अब महंगाई भत्ता बढ़ाने को लेकर सीधे सीएम मोहन यादव से डिमांड की गई है.  

केंद्र के कर्मचारियों को 50 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जाता है, जबकि मध्य प्रदेश के कर्मचारियों का डीए फिलहाल 46 प्रतिशत है. लोकसभा चुनाव से ठीक पहले मध्य प्रदेश के सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाकर 46 प्रतिशत किया गया था. राज्य सरकार के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4% की बढ़ोतरी की गई थी. केंद्रीय कर्मचारियों का डीए 50 प्रतिशत है, यही वजह है कि एमपी के कर्मचारी केंद्रीय कर्मचारियों बराबर डीए की मांग कर रहे हैं. 

सरकार ने बचाए 800 करोड़ रुपये

मध्य प्रदेश में 7.50 लाख कार्यरत कर्मचारी और 4.50 लाख सेवानिवृत्त कर्मचारियों को जनवरी 2024 से महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) न मिलने से कर्मचारियों को हर महीने लगभग ₹620 से ₹5640 तक का नुकसान हो रहा है. वहीं कर्मचारियों को जनवरी 2024 से 4% महंगाई भत्ता प्रदान न करने से 8 महीने में सरकार ने लगभग 800 करोड़ रुपया बचा लिए हैं. 

8 महीने से नहीं बढ़ा DA

तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के प्रदेश सचिव उमाशंकर तिवारी का कहना है कि दिनों दिन बढ़ती महंगाई के बावजूद 8 महीने से प्रदेश के कर्मचारियों को 4% महंगाई भत्ता/ राहत नहीं दी गई है. राज्य कर्मचारी केंद्रीय कर्मचारियों से 4% पीछे हैं. महंगाई भत्ता महंगाई का सामना करने के लिए ही प्रदान किया जाता है, लेकिन मध्य प्रदेश के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 8 महीनों से नहीं बढ़ाया गया है. 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News