मध्य प्रदेश
शादी ना होने से परेशान महिला सब इंस्पेक्टर ने जहर खाकर दी जान
Admin
रतलाम । रतलाम में एक महिला सब इंस्पेक्टर की जहर खाने से मौत हो गई है। बुधवार को स्टेशन रोड थाने में पदस्थ कविता सोलंकी ने जहर खा लिया था, जिसके बाद उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। गुरूवार सुबह इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है।
सीतामऊ की रहने वाली महिला सब इंस्पेक्टर कविता सोलंकी स्टेशन रोड थाने की महिला हेल्थ डेस्क प्रभारी थीं। उनके कमरे से सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उन्होंने शादी ना होना वजह बताई है। सुसाइड नोट में कविता ने लिखा कि, उनकी उम्र 35 साल हो गई है लेकिन उनकी शादी नहीं हो रही है। वह जिंदगी से परेशान होकर अपनी जान दे रहीं हैं।
बताया जा रहा है कि सब इंस्पेक्टर कविता सोलंकी बुधवार को ही छुट्टी से लौटी थी। यहां उन्होंने अपने सरकारी निवास पर जहरीली दवा खा ली। जब उनकी तबीयत बिगड़ने लगी तो उन्होंने थाने में पदस्थ अपने साथी को इसकी सूचन दी, जिसके बाद उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।