मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश में होगी बड़ी बगावत : 35 भाजपा सरपंचों ने की इस्तीफे की पेशकश...!
Anil Bagoraखाचरौद के 9 भाजपा पार्षदों ने दिया इस्तीफा.
नागदा के 17 बीजेपी पार्षदों ने दिया इस्तीफा.
बीजेपी के 2 जिला पंचायत सदस्यों ने दिया इस्तीफा.
35 बीजेपी सरपंचों ने की इस्तीफे की पेशकश.
3 बीजेपी मंडल अध्यक्षों ने पार्टी से दिया इस्तीफा.
नागदा खाचरौद :
विधानसभा चुनाव के पहले भाजपा में कलह जिले में तराना घटिया के बाद नागदा खाचरोद में प्रत्याशी का विरोध, भाजपा नेता नागदा से निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव की घोषणा.17 पार्षदों ने प्रत्याशी के विरोध में दिया त्यागपत्र। मध्यप्रदेश में भाजपा ने भाजपा प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है.
वही पूर्व विधायक दिलीप सिंह शेखावत को टिकिट न मिलने पर 17 पार्षदों ने इस्तीफे दिए है. हालांकि इस्तीफे स्वीकार नहीं किये गए है. इसके पहले तराना से ताराचंद गोयल और घटिया विधानसभा से सतीश मालवीय के प्रत्याशी भी घोषित किये जा चुके है. जिले की विधानसभा नागदा में उम्मीदवार तय होते ही पार्टी में बगावत स्थिति बन गई है.
मिली जानकारी अनुसार भाजयुमो नागदा ग्रामीण मंडल के अध्यक्ष ने अपनी कार्यकारिणी भंग कर पद से त्यागपत्र दे दिया है. इनके अलावा अन्य संगठन-प्रकोष्ठ के साथ ही पंच-सरपंच शाम तक पार्टी छोड़ने की घोषणा कर सकते है.
इसमें उज्जैन जिले की नागदा खाचरोद से डॉ तेज बहादुर सिंह चौहान को अपना प्रत्याशी बनाया है। प्रत्याशी घोषित होने के बाद इस विधानसभा में विरोध शुरू हो गया है। जहा OBC मोर्चा के कार्यकारी सदस्य और विधि प्रकोष्ठ के पूर्व जिला संयोजक लोकेन्द्र मेहता ने पोस्टर जारी कर निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की है.