मध्य प्रदेश
बुंदेलखंड में स्थापित होगी पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की सबसे ऊंची प्रतिमा
Paliwalwaniमध्य प्रदेश के सागर स्थित अटल पार्क में 30 फीट ऊंची प्रतिमा का वजन 7 टन
सागर : बुंदेलखंड में सागर कलेक्टर दीपक आर्य के सार्थक प्रयास से पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की सबसे ऊंची प्रतिमा मध्य प्रदेश के सागर स्थित अटल पार्क में स्थापित होगी.
अभी तक उनकी सबसे ऊंची प्रतिमा होने का दावा लखनऊ उत्तर प्रदेश के राज भवन में लगी प्रतिमा के बारे में किया जाता है, जो 25 फीट की ऊंची है. इसका लोकार्पण एवं भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की 95 वी जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 दिसंबर 2019 में किया था. सागर कलेक्टर दीपक आर्य ने बताया कि सागर में स्थापित होने वाली 30 फीट ऊंची प्रतिमा अष्ट धातु की बनी है. 26 नवंबर 2022 को गौर जयंती एवं सागर गौरव दिवस की अवसर पर इसका अनावरण किया जाएगा. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मध्य प्रशासन की मुख्यमंत्री में शिवराज सिंह चौहान पहुंचेंगे. यहां स्थापित होने वाली प्रतिमा का वजन 7 टन है.