Saturday, 28 June 2025

मध्य प्रदेश

सोनू उठो….मौत को मार दो, तांत्रिक का मुर्दाघर के बाहर मृतक को जिंदा करने का ड्रामा, बोला - शव निकालो मैं करूंगा जिंदा

Paliwalwani
सोनू उठो….मौत को मार दो, तांत्रिक का मुर्दाघर के बाहर मृतक को जिंदा करने का ड्रामा, बोला - शव निकालो मैं करूंगा जिंदा
सोनू उठो….मौत को मार दो, तांत्रिक का मुर्दाघर के बाहर मृतक को जिंदा करने का ड्रामा, बोला - शव निकालो मैं करूंगा जिंदा

मध्य प्रदेश. दमोह में एक मरे हुए व्यक्ति को जिंदा करने के लिए तांत्रिक ने पोस्टमार्टम हाउस के सामने करीब आधा घंटे तक जमकर ड्रामा किया. उसका कहना था कि वो तंत्र-मंत्र करके मरे हुए व्यक्ति को जिंदा कर देगा. पोस्टमार्टम हाउस के बाहर उस तांत्रिक ने तंत्र-मंत्र करते हुए मृतक को पुकारा और कहा ‘सोनू उठो….मौत को मार दो’. इस व्यक्ति के नाटक को देखने के लिए वहां भीड़ जमा हो गई और किसी ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. दरअसल दमोह जिला अस्पताल में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी जिसमें पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए पोस्टमार्टम हाउस में रख दिया गया था, लेकिन वहां मृतक के परिजन और एक कथित तांत्रिक ने आधा घंटे तक ड्रामा किया.

परिजन तांत्रिक के आगे हाथ जोड़कर खड़े रहे और उसे काली माताजी कहकर पुकारते रहे. तांत्रिक परिजनों से कहता रहा कि अभी वह काल तक नहीं पहुंचा है और उसके पास 20 मिनिट है. पोस्टमार्टम हाउस का ताला खुलवाने के लिए बोला तो परिजन भी वीडियो बना रहे लोगों को कहने लगे कि आप लोग वीडियो बनाते रहोगे कि ताला खुलवाओगे. वीडियो बना रहे लोगों ने कहा कि माताजी ताला खोल सकती हैं, उनके पास तो शक्ति है. इस बीच तांत्रिक कभी चक्कर लगाता रहा तो कभी आसमान की ओर उंगली दिखाकर पुकारता रहा. मृतक का नाम लेकर वह पुकारा कि सोनू उठो….मौत को मार दो.

तांत्रिक ने पुलिस को दी धमकी

हंगामे के बीच तांत्रिक ने पुलिसकर्मियों को धमकी दी कि तुम्हारी वर्दी उतर जाएगी. सोनू को पुकारते हुए वह पोस्टमार्टम हाउस के भीतर जाने का प्रयास करने लगा. लेकिन पुलिस ने उसे रोक दिया, हालांकि मृतक की एक परिजन युवती हाथ में पानी की बोतल लेकर तंत्र क्रिया में युवक का साथ देती रही और यह ड्रामा करीब आधा घंटे तक चला.

चुपचार गायब हुआ तांत्रिक

हालांकि परिजनों की मांग पर बाद में मुर्दाघर का दरवाजा खोल दिया गया था, लेकिन शव को बाहर नहीं निकाला गया. फिर तांत्रिक बाहर खड़ा होकर तांत्रिक क्रियाएं करता रहा लेकिन सोनू जिंदा नहीं हुआ. आखिरकार मृतक के परिजन निराश हो गए और अपने घर वापस लौट गए. इसके बाद तांत्रिक भी वहां से चुपचाप निकला गया.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News