मध्य प्रदेश
सीरत कमेटी ने स्थानांतरित एसडीएम श्री राहुल धोटे का किया सम्मान
जगदीश राठौरजावरा. अनुविभागीय अधिकारी जावरा श्री राहुल धोटे का सीधी जिला पंचायत सीईओ के पद पर प्रमोशन होने पर सीरत कमेटी शहर जावरा द्वारा स्वागत व सम्मान कर विदाई दी गई. इस मौके पर अनुविभागीय अधिकारी श्री राहुल धोटे ने कहा जावरा शहर से मैंने बहुत कुछ सिखा है. यहाँ की गंगा जमुना तहजीब मिसाले तारीफ है. हिंदू मुस्लिम सिख एवं ईसाई सभी भाईयों की तरह रहते हैं. जावरा शहर के प्यार स्नेह को कभी भुला नहीं सकूंगा. इस मौके पर सीरत कमेटी सदर मो. सबीर सेठ, शहर काजी हाफीज भुरू मियां, समाजसेवी मोइन खान, पारू भाई, मुशताक जीजा, आसिफ अनवर घड़ीसाज, जावेद पापुलर, मुख्तीयार भाई, अबरार पठान, ईमरान भाई, हारून भाई छिपा, पत्रकार अफसर खान, आसिफ मिर्जा, सईद कुरैशी, ईशाराक भाई, वसीम शेख आदि पदाधिकारी ने शाल श्रीफल स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया.
ये खबर भी पढ़े : मुनिराज श्री का आज नागदा आगमन कल होगा : चातुर्मास हेतु भव्य मंगल प्रवेश
● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क-जगदीश राठौर...✍️