Sunday, 13 July 2025

मध्य प्रदेश

रेत की ट्रैक्टर-ट्रॉली ने युवक को कुचला, मौके पर ही मौत : आक्रोशित लोगों ने किया चक्काजाम

paliwalwani
रेत की ट्रैक्टर-ट्रॉली ने युवक को कुचला, मौके पर ही मौत : आक्रोशित लोगों ने किया चक्काजाम
रेत की ट्रैक्टर-ट्रॉली ने युवक को कुचला, मौके पर ही मौत : आक्रोशित लोगों ने किया चक्काजाम

पुलिस के खिलाफ नारेबाजी- पूर्व विधायक सत्यपाल सिंह सिकरवार नीटू सहित लोगों ने टेंट लगाकर दिया धरना 

मुरैना. चंबल रेत से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली से कुचलकर एक किशोर की दर्दनाक मौत हो गई। घटना बागचीनी में क्वारी नदी के रपटा के पास गुरुवार की सुबह करीब आठ बजे की है। आक्रोशित लोगों ने साढ़े आठ से डेढ़ बजे तक चक्काजाम किया। पुलिस के खिलाफ नारेबाजी हुई। मौके पर कांग्रेस नेता व पूर्व विधायक सत्यपाल सिंह सिकरवार नीटू सहित अन्य लोगों ने टेंट लगाकर धरना दिया।

जानकारी के अनुसार छोटू (16) पुत्र धर्मेन्द्र भदौरिया निवासी बाबरी गुरुवार की सुबह साइकिल से बागचीनी सामान लेने जा रहा था। वह बागचीनी रपटा के पास पहुंचा ही था तभी पीछे से आए चंबल रेत से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली ने टक्कर मारकर कुचल दिया, किशोर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और चालक गाड़ी को लेकर मौके से फरार हो गया। पीछे ही मृतक के दादा कप्तान भदौरिया पैदल जा रहे थे, उनको नाती मृत अवस्था में पड़ा मिला।

उसके बाद मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई और चक्काजाम कर दिया। टेंट लगाकर आक्रोशित लोगों ने जाम लगा दिया। एसडीओपी जौरा नितिन बघेल, बागचीनी थाना प्रभारी डिंपल, देवगढ़ थाना प्रभारी अरुण कुशवाह मौके पर पहुंचे और लोगों को काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन आक्रोशित लोगों की मांग थी कि एसपी को मौके पर बुलाया जाए, मृतक के परिजन को आर्थिक सहायता प्रदान की जाए, ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए, अवैध रूप से हो रहे रेत उत्खनन व परिवहन पर रोक लगाई जाए। पूर्व विधायक सत्यपाल सिंह सिकरवार के समझाने पर मामला निपट गया।

आक्रोशित भीड़ ने देवगढ़ व चिन्नौनी थाना पुलिस पर पांच- पांच हजार रुपए प्रति ट्रैक्टर वसूली का आरोप लगाया। कांग्रेस नेता उदयवीर सिंह सिकरवार ने खुलेआम धरने को संबोधित करते हुए दोनों थाना पुलिस पर रेत माफिया से अवैध वसूली के आरोप लगाए। कांग्रेस नेता ने कहा कि पुलिस स्टाफ की कॉल डिटेल निकाली जाए तो उससे स्पष्ट हो जाएगा कि रेत माफिया से कितनी बार बात होती है।

रेत माफिया ने एक मासूम की फिर जान ली है। पीडि़त परिवार को करीब साढ़े तीन लाख की मदद सभी के सहयोग से दी गई है। एसपी ने आश्वासन दिया है कि दो दिन में पुलिस, राजस्व व वन विभाग की टीम बनाकर रेत के अवैध उत्खनन व परिवहन के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई की जाएगी।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News