मध्य प्रदेश
धार्मिक वाणी : नानी बाई रो मायरो में पहुंची श्री चारभुजानाथ पैदल यात्री टीम, बाल व्यास प्रशांत जी ने किया सम्मान
Anil Bagora-Auysh Paliwalबेटमा । सुप्रसिद्व विख्यात नानी बाई मायरा कथावाचक एवं श्री चारभुजानाथ पैदल यात्री संघ इंदौर के पदयात्री रूपी मार्गदर्शक बाल व्यास प्रशांत जी (गोवत्स) अंबाचंदन, महू द्वारा पूरा बाजार बेटमा जिला इंदौर, मध्यप्रदेश में विशाल जनसमूह के बीच अति सुंदर नानी बाई मायरा का तीन दिवसीय आयोजन में श्री चारभुजा नाथ पैदल यात्री संघ इंदौर से अपनी टीम के साथ बेटमा पहुंचा। जहां दिनांक 28 फरवरी 2021 रविवार को श्री चारभुजानाथ पैदल यात्री संघ के संयोजक श्री संतोष जोशी (संटू) व सर्वश्री संघ के सदस्य राजेश पुरोहित, सुखदेव जोशी-सुदामा, नारायण मेहता, बबली भैया उपस्थित हुए। इस अवसर पर गोवत्स बाल व्यास श्री प्रशांत जी व आयोजक चौरसिया मित्र मंडल द्वारा संघ के राष्ट्रीय संयोजक श्री संतोष जोशी (संटू) को मंच पर बुलाकर सम्मान किया गया। इस दौरान पांडाल में मौजूद श्रद्वालुजनों ने कतारबद्व होकर तालियां बजाकर स्वागत किया। आयोजक चौरसिया मित्र मंडल ने इंदौर से पधारे सभी साथियों का गर्मजोशी से स्वागत, सम्मान कर सबका दिल जीत लिया। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी श्री राजेश पुरोहित ने पालीवाल वाणी को दी।
● नानी बाई रो मायरो : तीन दिवसीय नानी बाई रो मायरो भक्ति रसपूर्ण कथा का श्रवण करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। कथा बाल व्यास प्रशांत जी (गोवत्स) ने कहा कि जीवन में सच्चा मित्र वहीं हैं, जो कि विपत्ति में साथ दे। मनुष्य को श्रीकृष्ण-सुदामा जैसी मित्रता करनी चाहिए। और भक्ति नरसी जैसी करनी चाहिए। प्रभु हर विपत्ति में सच्चा साथ निभाते हुए भक्त का मान रखते हैं। श्रीकृष्ण ने नरसी भक्त की हुंडी ही नहीं स्वीकारी, बल्कि स्वयं गोविंद नरसी भगत के साथ नानी बाई का मायरा भरने पहुंचे।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Anil Bagora-Auysh Paliwal...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406