मध्य प्रदेश
विश्व जल दिवस के उपलक्ष्य में जन जागरूकता अभियान
Paliwalwaniकेवलारी : जल जीवन मिशन के अंतर्गत, सिवनी जिला के केवलारी विकासखंड ग्राम पंचायत पाथरफोडी में जल एवं स्वच्छता को लेकर ISA के रुप में कार्य कर रही संस्था सोसायटी फॉर इन्टरप्रेनियोरसिप इन्ट्रीगेटेड डेवलपमेंट सिवनी के केवलारी विलेज फेसिलेटर बालकराम डहेरिया, सरजू चौरासिया ओर कु. विधिलता नाग द्वारा जल जीवन मिशन की सहायक गतिविधियों के माध्यम से ग्रामीणों में जन जागरूकता लाकर जन आंदोलन मैं परिवर्तन करने का प्रयास किया गया. जिसमें गतिविधियां जैसे समाजिक मानचित्र, ग्राम सभा /आम सभा स्कूल रैली, हाथ धुलाई कार्यक्रम, जल गुणवत्ता एफ़.टी.के.किट इत्यादि कार्यक्रम किए.
JJM-ISA, SEID सिवनी के विलेज फेसिलेटर द्वारा जल जीवन मिशन योजना के सामाजिक व्यवहारिक गतिविधियों को लेकर, ग्राम विजिट करते हुए ग्रामीणों को समझाइश दी गई. नलजल योजनाओं को निरंतर बनाये रखने के लिए नल कर ओर जन सहयोग अनिवार्य है. इसके साथ ही गांव में जल स्तर अर्थात जल संरक्षण बनाए रखने के लिए सोख पिट, माँ की बगियाँ, वृक्षारोपण करना होगा. जल जीवन मिशन, ग्रामीणों के लिए वरदान है, इसे बनाए रखने के लिए जन शक्ति संगठन बनाकर. जन आंदोलन करना होगा.
जल जीवन मिशन के उद्देश्य के लिए जिला पीएचई विभाग और आई.एस.ए.सहयोगी संस्था मिलकर कार्य कर रही है. केवलारी विकासखंड के अंतर्गत आवंटित ग्रामों में लगातार आई.एस.ए विलेज फेसिलेटरो द्वारा व्यवहारिक परिवर्तन का कार्य किया जा रहा है. जल जीवन मिशन की सहायक गतिविधियों में ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमति दशोदा/श्री तुलसीदास भलावी जी, सचिव श्री शिवलाल जी और प्रभावी व्यक्तियों का सराहनीय योगदान रहा.