मध्य प्रदेश
नागदा ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ समाजसेवी श्री भवानीशंकर नागदा का निधन : अस्थि संचय 8 को
Sunil Paliwal-Anil Bagora
नीमच । नागदा ब्राह्मण समाज पालरा खेडा के वरिष्ठ समाजसेवी श्री भवानीशंकर जी नागदा का हृदय गति रूक जाने से दिनांक 6 नवंबर 2020 को आकस्मिक निधन हो गया। जिनकी अंतिम यात्रा दिनांक 6 नवंबर 2020 को दोपहर 4 : 00 बजे निज निवास पालरा खेड़ा तहसील जावद, जिला नीमच, मध्यप्रदेश से मुक्तिधाम पर दाह संस्कार संपन्न हुआ। आप सर्वश्री भगवतीलाल नागदा, पप्पूलाल नागदा के पूजनीय पिताजी एवं बबलू नागदा के दादाजी थे। उक्त जानकारी समाजसेवी श्री सुरेश नागदा ने पालीवाल वाणी को दी।
● अस्थि संचय : दिनांक 8 नवंबर 2020 को मुक्तिधाम पर अस्थि संचय का कार्यक्रम रखा गया है।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sunil Paliwal_Anil Bagora...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406